टीवी रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो के जज बड़े-बड़े बिजनेसमैन हैं। शो में लोग अपने स्टार्टअप और बिजनेस का आइडिया लेकर आते हैं। आइडिया पसंद आने पर जज उसमें पैसा लगा उनके बिजनेस को फंडिंग देते हैं।
हाल ही में शो पर गुरुग्राम की रहने वाली 13 वर्षीय अनुष्का जॉली नाम की एक 8वीं की छात्रा आई थी। जिसने जज से अपनी यूनिक ऐप के लिए 50 लाख रुपए की फंडिंग ले ली। ये फंडिंग पीपल ग्रुप (शादी डॉट कॉम) के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ताने दी है। तो आखिर अनुष्का की ऐप में ऐसा क्या खास है? चलिए जानते हैं।

दरअसल 13 साल की अनुष्का ने एक ऐसी ऐप बनाई है जो बच्चों को बुलिंग यानी दूसरों द्वारा डराने-धमकाने या बदमाशी से बचाती है। अनुष्का जब 9 साल की थी तब पहली बार स्कूल में बुलिंग का शिकार हुई थी। वह इस घटना से बहुत घबरा गई थी। कुछ बच्चों ने , स्कूल के फंक्शन के दौरान उसका नाम पुकार उनका मजाक उड़ाया।

अनुष्का को फिर समझ आया कि हर स्कूल में कई ऐसे बच्चे हैं जो इस तरह की बुलिंग (सहपाठियों के बुरे मजाक या प्रताड़ना) का शिकार होते हैं। ऐसे में उन्होंने एंटी बुलिंग स्क्वॉड (Anti Bullying Squad) नाम की मुहिम शुरू की। इसमें वे अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्टूडेंट्स को प्रेरित करती थी। वे अभी तक 100 से अधिक स्कूलों में एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को जागरुक कर चुकी हैं।

इसके बाद अनुष्का ने कवच नाम का एक ऐसा ऐप बनाया जिसमें छात्र और अभिभावक अपना नाम बताए बिना ही ही बुली की घटना की रिपोर्ट कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से अनुष्का देशभर के स्कूल और बच्चों को एंटी बुलिंग को लेकर जागरूक करना चाहती है। ऐप के जरिए वेबिनार और वन टू वन टाॅक हो पाएगी। छात्र या पेरेंट्स का नाम आए बिना स्कूल और काउंसलर ऐसी घटनाओं में दखल दे कोई एक्शन ले सकेंगे।