बॉलीवुड की सदाबहार ब्यूटी रेखा ने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते बचपन से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उनकी मां पुष्पावल्ली और पिता जेमिनी गणेशन दोनों फिल्मी कलाकार थे। माता-पिता की आपस में बनी नहीं तो वे अलग हो गए। रेखा एयर होस्टेस बनना चाहती थी, लेकिन मां परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उन्हें जबरन फिल्मी दुनिया में ले आई।
रेखा जब 15 साल की थी तो उन्हें 1969 में ‘अंजाना सफर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। फिल्म में 15 की रेखा और 35 साल के एक्टर बिस्वजीत (Biswajeet) के बीच एक किसिंग सीन था। शुरुआत में रेखा इसे लेकर डरी हुई थी। वह ये नहीं करना चाहती थी। लेकिन फिल्म सेट के लोगों ने उन्हें किसी तरह राजी कर लिया।

जब ये किस सीन सूट हुआ तो 15 साल की रेखा के गुलाब की पंखुड़ियों जैसे नाजुक होंठ देख 35 साल के बिस्वजीत बहक गए। वह रेखा पर कुत्तों की तरह टूट पड़े। उन्होंने रेखा को जबरन 5 मिनट तक किस किया। कहते हैं कि इस सदमे से रेखा बेहोश तक हो गई थी। जब वह होश में आई तो उनकी आंखों में आँसू थे।

इस किस को लेकर बाद में बहुत बवाल हुआ। सेंसर बोर्ड ने इस सीन पर आपत्ति जताई। ऐसे में फिल्म दस साल बाद ‘दो शिकारी’ के नाम से रिलीज हुई।
