3 Idiots का मिलीमीटर डोले-शोले बनाकर हो गया हैंडसम, पेट पालने को कर रहा ये काम

साल 2009 में आई फिल्म 3 Idiots आज भी लोगों की फेवरेट फिल्म हैं। फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म का हर किरदार दर्शकों के दिल में उतर गया था। इसमें मनमोहन उर्फ मिलीमीटर का किरदार भी शामिल है।



मिलीमीटर एक लॉन्ड्री बॉय था जिसकी कॉलेज की हर खबर पर नजर होती थी। इस किरदार को अभिनेता राहुल कुमार ने निभाया था। इस फिल्म से राहुल को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी। 9 सितंबर 1995 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पैदा हुए राहुल अब 26 के हो चुके हैं।



राहुल अब बेहद हैंडसम हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं। यहां वे अपनी तस्वीरें और सिंगिंग वीडियोज फैंस संग साझा करते रहते हैं। दरअसल राहुल को गाना गाने का भी बड़ा शौक है।



राहुल ने 3 साल की उम्र में एक्टिंग स्टार्ट कर दी थी। वे 2005 में फिल्म ‘द ब्लू अंब्रेला’ में नजर आए थे। फिर उन्होंने 2006 में फिल्म ओमकारा में सैफ अली खान के बेटे गोलू का रील किया। इसके बाद उन्हें 2009 में 3 Idiots फिल्म में मिली मीटर का रोल मिला।



राहुल 2012 में फिल्म ‘जीना है तो ठोक डाल’ में दिखे थे। वहीं वे 2014 में टीवी सरियाल धर्म क्षेत्र में सहदेव के मुख्य किरदार में दिखाई दिए। उन्हें अंतिम बार 2021 में संदीप और पिंकी फरार में देखा गया। वहीं वे कुछ वेब सीरीज में भी दिखे।