बॉलीवुड फिल्मों का सुर्खियों में बने रहना आम बात है। कई बार ये सुर्खियां फिल्म की कहानी , गाने , कास्ट या लोकेशन की वजह से होती है।तो कभी किसी विवादित सीन की वजह से।आजकल बॉलीवुड में हर तरह का मसाला परोसा जा रहा है ऐसे में किसी भी सीन का विवादों में आना लाजमी है। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड फिल्मों के उन पांच सीन की जो विवाद का विषय बने। जिस पर जनता का जम कर आक्रोश और गुस्सा फूटा।
कबीर सिंह
2019 में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म कबीर सिंह रिलीज हुई थी ।फिल्म साउथ की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रिमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और फिल्म के गाने चार्टबस्टर थे।पर को लेकर हुई जबरदस्त कंट्रोवर्सी। दरअसल कबीर सिंह ऐसे शख्स की कहानी है जो हर चीज में परफेक्ट है पढ़ाई में जीनियस, स्पोर्ट्स में भी अव्वल है और स्मार्ट और बोल्ड भी है लेकिन एक चीज जिस पर वो काबू नही रख पाता है वो है उसका गुस्सा। फिल्म में कबीर सिंह के गुस्से को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। इतना गुस्सा कि वो जिस लड़की से प्यार करता है उसी के साथ मारपीट भी करता है। यही नहीं उससे शादी न करने की सूरत में वह अपशब्दों का इस्तेमाल करता है। ऐसे कई सीन है जो इस फिल्म में है जिसकी कई लोगों ने आलोचना की थी। कई लोगों ने इस फिल्म को लेकर सवाल खड़े किए थे, लोगों का कहना था की मेनस्ट्रीम फिल्म में महिला विरोधी हरकतों को कोई कैसे दिखा सकता है।
उड़ता पंजाब
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ ने लोगों की आंखे खोल दी थी। इसमें पंजाब की असलियत और होने वाले ड्रग्स के इस्तेमाल को दिखाया गया था। फिल्म में शाहिद कपूर को ड्रग्स लेता हुआ दिखाया गया और उन सीन्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ। लोगों का कहना था कि ड्रग्स से जुड़े सीन को उस तरह से नहीं दिखाना चाहिए था । साथ ही साथ फिल्म के नाम को लेकर भी जम कर विवाद हुआ। सबका कहना था कि ये फिल्म पंजाब कि छवि को खराब कर रही है ।
बूम
2003 में आई उनकी फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसमें गुलशन ग्रोवर को कैटरीना को किस करना था। फिल्म की रिलीज के बाद इस सीन पर काफी विवाद हुआ था।गुलशन और कटरीना के सभी सीन विवाद का विषय बने।लोगो ने फिल्म में दिखाए गए सीन्स पर जम कर प्रदर्शन किया।
द डर्टी पिक्चर
इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन ने साउथ की अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया विद्या बालन का बोल्ड अवतार विवाद का विषय रहा। फिल्म में ऐसे कई सीन थे जिनका विरोध किया गया।
निशब्द
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और जिया खान की 2007 में आई फिल्म ‘निशब्द’ को लेकर बहुत विवाद हुआ था। इस फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे। इस फिल्म में अमिताभ शादीशुदा होते हैं व उनकी एक बेटी भी होती है। अमिताभ अपनी ही बेटी की दोस्त बनी जिया खान से प्यार करने लगते हैं।जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई।