60 साल का दिहाड़ी मजदूर बना सुपर मॉडल, देखकर सलमान-शाहरुख भी लगेंगे फीके – Video

किस्मत एक ऐसी चीज है जो कब पलटी खा जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। अब केरल के कोझिकोड के रहने वाले 60 साल के दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का को ही ले लीजिए। मम्मिक्का कल तक एक मामूली मजदूर हुआ करता था, लेकिन अब एक सुपर मॉडल बन गया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। गाँव के लोग उन्हें हीरो कहकर पुकारने लगे हैं।



मम्मिक्का की काया पलटने वाले शख्स का नाम शारिक वायलिल हैं। उन्होंने पहले भी मम्मिक्का की एक फोटो साझा की थी। तब भी ये तस्वीर वायरल हुई थी। फिर शारिक को एक प्रोजेक्ट मिला। ऐसे में उनके दिमाग में मॉडल के लिए सबसे पहले मम्मिक्का का चेहरा ही आया। उन्होंने उससे संपर्क किया और फिर उसका ऐसा मेकओवर किया कि उसकी काया ही पलट हो गई।



शारिक ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए किए फोटोशूट में दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का को शूट बूट पहना जेन्टलमैन बना दिया। कभी मम्मिक्का ने स्टाइलिश पोज दिए तो कभी iPad पकड़ स्टाइल मारी। उनकी ये तस्वीरें फैंस को बड़ी पसंद आ रही है। उधर मम्मिक्का का कहना है कि यदि भविष्य में उन्हें और ऑफर मिलता है तो वे नौकरी के साथ-साथ मॉडलिंग भी करेंगे।


देखें वीडियो