भारतीय खेलों के इतिहास में 121 साल के सूखे को समाप्त करने के बाद जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है, जिसे मिटा पाना अब कभी संभव नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े खेल संग्राम में सोना जीतने वाले नीरज चोपड़ा का सफर इतना भी आसान नहीं रहा है. आइये आपको बताते हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाले नीरज ने क्या क्या पापड़ बेले हैं.
रातो रात देश के स्मार्ट और गुड लुकिंग हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है. इसके पहले भी वह विश्व स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. और जीत भी चुके हैं. नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर कार्य करते थे. बचपन से ही भाला फेंकने के शौकीन नीरज कभी 80 किलो के भारी-भरकम शरीर के मालिक थे. अपनी फिटनेस के लिए रनिंग ट्रैक पर दौड़ने और उसी दौरान भाला फेंकने की शुरुआत करने वाले नीरज को यह अंदाजा भी नहीं था कि वह एक दिन वह दुनिया के सबसे श्रेष्ठ एथलीट बन जाएंगे.
होता भी कुछ ऐसा ही है प्रयास निरंतर जारी रहे तो रास्ते सरल और मंजिल आसान दिखाई देने लगती है. गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज के जीवन में सबसे बड़ा योगदान उनके कठिन ट्रेनिंग का रहा है. देश में गोल्डन बॉय के नाम से जाने जाने वाले नीरज चोपड़ा पिछले कई वर्षों से इसकी ट्रेनिंग कर रहे थे. इसमें देश के साथ-साथ विदेशों में भी की गई ट्रेनिंग शामिल है. नीरज की ट्रेनिंग में लगभग 7 करोड रुपए खर्च भी हो चुके हैं. नीरज ने हर उस उपायों की मदद ली है, जिसके जरिए अपनी प्रतिभा को निखारा जा सके.

जैवेलिन थ्रो में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रकार के किट, जैवलिन थ्रो, मशीन, भाले इत्यादि को खरीदने में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं. नीरज ने इन सब का इस्तेमाल अपनी प्रतिभा को निखारने में किया है. इस दौरान उन्हें एक मुश्किल रूटीन का भी पालन करना पड़ा है, और सालों के लगातार प्रैक्टिस के बाद उन्हें आखिरकार दुनिया सलाम कर रही है.

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक अपने नाम किया. इसमें नीरज चोपड़ा का एकलौता स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. देश वापस लौटने के बाद नीरज पर उपहार और इनामो की बरसात हो गई है. अब तक उन्हें करोड़ों रुपए विभिन्न सरकारों और संस्थानों से बतौर उपहार मिल चुके हैं. देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी को आज हर कोई पूछ रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है. रातों-रात नीरज यंग इंडिया की सनसनीखेज सेलिब्रिटी बन गए हैं. उनके लुक्स और फिटनेस की भी सारी दुनिया दीवानी हो रही है.