700 करोड़ रुपए एक बहुत बड़ी रकम होती है। ये किसी को अचानक दिख जाए तो दिमाग चकरा जाएगा। आमतौर पर इतनी बड़ी रकम का सोच आप नोटों की गड्डी या सोना-हीरा जैसी चीजों का सोच रहे होंगे। लेकिन आपको जान हैरानी होगी कि 700 करोड़ रुपए का ये खजाना मुलेठी के अंदर मिला है।
दरअसल पंजाब की अटारी सीमा पर कस्टम डिपार्टमेंट ने मुलेठी की खेप जब्त की। जब इसे खोला गया तो इसके अंदर करोड़ों रुपये की हेरोइन (ड्रग्स) छिपी निकली। इस हेरोइन को मुलेठी की खेप की आड़ में अफगानिस्तान से भारत लाया जा रहा था।
दरअसल पंजाब में अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आयात-निर्यात चलता रहता है। ऐसे में दिल्ली के एक शख्स ने बड़ी चालाकी से अफगानिस्तान से हेराइन मंगवाई थी। तस्करों ने इस हेरोइन को मुलेठी की खेप में छिपाकर रखा था। जब ये खेप चेकिंग से गुरजी तो जांच विभाग की टीम को शक हुआ।
अमृतसर रेंज के कस्टम विभाग के कमिश्नर राहुल नांगरे बताते हैं कि अफगानिस्तान से सूखे मेवे, ताजे फल और जड़ी-बूटियों का नियमित आयात अटारी के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) से होता है। बीते रविवार भी ऐसा ही एक कंसाइनमेंट अटारी बॉर्डर आया था।

इसमें ढेर सारी मुलेठी की लकड़ियां थी। लेकिन हमे इसकी पैकिंग थोड़ी अजीब लगी। शक के आधार पर हमने इस पैकिंग खोलकर जांच करना चाही। हमारा शक सही निकला। मुलेठी की लकड़ियों के बीच में हेरोइन भरकर उन्हें फिर से चिपका दिया था।
जब्त की गई हेरोइन करीब 100 किलो से भी अधिक है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत लगभग 700 करोड़ रुपये है। दिल्ली आने के बाद यह हेरोइन और कहाँ-कहाँ सप्लाई की जाती और इसमें कौन-कौन शामिल है। पुलिस इन सभी चीजों की जांच कर रही है। अभी तक इस केस में कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ है। आरोपियों को ढूंढ जा रहा है।