तैमुर अली खान की बादशाहत खत्म, धमाल मचाता वायरल हुआ एक और स्टार किड

बॉलीवुड में ऐसे कई ऐसे स्टार किड्स है, जो अखबारों की सुर्खियों में छाये रहते हैं. बड़े राजघराने में पैदा होने वाले के बच्चे अक्सर मीडिया की लाइम लाइट को खुद अपनी तरफ खींच लेते हैं. अपनी क्यूटनेस और स्टाइल की वजह से यह हर किसी का ध्यान आकर्षित करते हैं. अभी तक सबसे क्यूट स्टार किड जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो चुकी है, वह पटौदी खानदान के चिराग यानी करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान है. उनकी तस्वीर तो आप सपने देखी ही होगी.



बॉलीवुड में स्टार किड्स की पॉपुलैरिटी में तैमूर अली खान सबसे आगे हैं. हालांकि अनुष्का शर्मा ने भी अपने बच्चे की एक झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी और लोग उनके फैन हो गए थे. आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटी के स्टार किड्स की तस्वीरें आती रहती है, जिसके बाद कई दिनों तक वो चर्चा का केंद्र बने रहते है. आपको बता दें कि जब तैमूर अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई थी,
तब उसे लेकर महीनों तक चर्चाएं हुई थी.



हर उम्र का व्यक्ति तैमुर की क्यूटनेस पर फिदा था. हालांकि अभी तक तैमूर की बादशाहत कायम है, लेकिन अब एक नया स्टार किड आ गया है, जिसने तैमुर की बादशाहत को चुनौती दे दी है. जी हां, नकुल मेहता के बेटे की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की जा रहे हैं. इस बच्चे की सबसे खास बात उसकी आंखें हैं. उसकी नीली आंखें दुनिया को अपना दीवाना बना रही हैं. नकुल मेहता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बच्चे का चेहरा दिखाया है, जिसके बाद उनके फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.



लोग नकुल मेहता के बच्चे की खूबसूरती और उनके क्यूटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि यह तैमूर अली खान को टक्कर देने वाला है. एक फ्रेंड ने तो कमेंट तक कर दिया और लिखा कि तैमूर का टाइम ओवर हो गया है. उसकी खूबसूरत आंखों की दुनिया दीवानी हुई जा रही है और जमकर तारीफ कर रही है. आपको बता दें कि नकुल मेहता के बच्चे का नाम सूफी है, जो अब 7 महीने का हो गया है. बच्चे की तस्वीर को पोस्ट करते हुए नकुल ने सोशल मीडिया पर इसका नाम लिखा है. वो लिखते हैं- हाय मैं सूफी हूं और आज मैं 7 महीने का हो गया हूं. आखिरकार आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा .नोट: मेरे लोगों को मेरी ओर से इसे शेयर करने दें क्योंकि मेरे पास करने के लिए कई अच्छी चीज है.



इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे है और यह पोस्ट वायरल हो रहा है. नकुल मेहता की बात करें तो टीवी सीरियल में धमाल मचाने वाले नकुल मेहता “बड़े अच्छे लगते हैं-2” को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. टीवी सीरियल्स के जाने-माने अभिनेता नकुल मेहता के इस बच्चे की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है और लोग जमकर इस स्टार किड की तारीफ कर रहे है. सूफी की माँ का नाम जानकी है.