कभी होटल में काम करते थे प्राण, पान की दुकान पर मिली थी पहली फिल्म, ऐसे बने पॉपुलर विलेन

बॉलीवुड अभिनेता प्राण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन विलेन के रूप में मशहूर थे। उनका जन्म 12 फरवरी, 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में बसे एक अमीर परिवार में हुआ था। बॉलीवुड में आने से पहले वह 1940 में पंजाबी फ‍िल्‍म यमला जट में काम कर चुके थे। उनका बॉलीवुड डेब्यू 1942 में आई फ‍िल्‍म खानदान थी।



प्राण ने अपने फिल्मी कारियर में 350 प्लस फ‍िल्‍मों में काम किया। वे अपने किरदार में इस कदर जान फूंक देते थे कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें विलेन समझते थे। आलम ये था कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना बंद कर दिया था। हालांकि उन्होंने कई पॉजिटिव रोल भी किए थे। जैसे मनोज कुमार की फिल्म उपकार में मलंग चाचा का रोल बड़ा फेमस हुआ था।



प्राण का पूरा नाम प्राण किशन सिकंद था। प्राण को फिल्मों में रोल मिलने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। बॉलीवुड में आने से पहले वह मुंबई के मरीन ड्राइव में एक होटल में काम करते थे। यहां उन्होंने 8 महीने काम किया था। एक पार प्राण पान की दुकान पर खड़े थे। तभी पंजाबी फिल्म यमला जट के लिए उन्हें लेखक मोहम्मद वली की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने प्राण से पूछा कि क्या वह उनकी फिल्म में काम करेंगे? बस फिर क्या था प्राण ने हाँ बोला और वे फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता बन गए।

प्राण को साल 2001 में पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 12 जुलाई 2013 में अंतिम सांस ली थी।