बॉलीवुड में राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया के रिश्तो के बारे में कौन नहीं जानता। अपने जमाने के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना का दिल डिम्पल कपाड़िया पर कुछ यूं आया था कि 16 बरस की उमर में डिंपल को ब्याह कर ले आए थे। 70 से 80 के दशक के बीच राजेश खन्ना अपने करियर के सर्वोच्च मुकाम पर थे और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी। स्टारडम का ताज उनके सर पर था और उनके सामने कोई भी स्टार की चमक फीकी पड़ रही थी।
उसी दौरान डिंपल कपाड़िया भी फिल्मों में अपना कैरियर बना रही थी। अपने कैरियर को रफ्तार देने के दौरान उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से हुई। राजेश खन्ना ने जब प्यार का इजहार किया था, तब तब डिंपल भी उनसे प्रेम करने लगी थी और शायद यही वजह थी कि16 साल की डिंपल ने अपने अच्छे खासे कैरियर को राजेश खन्ना के लिए छोड़ दिया था और लगभग फिल्मों को अलविदा कह ही दिया था। हालांकि डिंपल राजेश की पहली पसंद नहीं थी। लेकिन शादी के बाद वह डिंपल को लेकर कुछ ज्यादा ही इनसिक्योर हो गए थे। यही वजह है कि डिंपल कपाड़िया एक लंबे समय तक भारतीय सिनेमा जगत से दूर रहीं।

फिर एक समय आया और राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच रिश्ते खराब होने लगे। तब डिंपल ने वापस फिल्मों में आने का फैसला किया। 10 साल बाद जब डिंपल कपाड़िया ने दोबारा फिल्मों का रुख किया तो सनी देओल के साथ उनके अफेयर के किस्से शुरू हो गये। राजेश खन्ना का नाम भी अलग-अलग हीरोइनों से जुड़ने लगा। किस रोज डिंपल को मालूम हुआ कि राजेश खन्ना अपनी को-स्टार टीना मुनीम के साथ लिव-इन में रह रहे हैं, तो वो काफी डिप्रेस हो गयी। उन्होंने राजेश खन्ना को तलाक के पेपर्स भेज दिये, लेकिन राजेश खन्ना ने उस पेपर पर साइन नहीं किया और तलाक की अर्जी को मंजूर नहीं की।

रिश्तो में खटास बनी रही और ऐसा कई बार हुआ। जब भी डिम्पल ने तलाक के पेपर राजेश खन्ना को भिजवाए, राजेश खन्ना ने हर बार मना कर दिया। हालांकि उस वक्त भी राजेश खन्ना और टीना मुनीम लिव-इन में रह ही रहे थे। डिंपल कपाड़िया से अलग रहने के बावजूद भी राजेश खन्ना ने उन्हें तलाक नहीं दिया। इसी वजह थी उनकी बेटियां। डिंपल से राजेश खन्ना को दो बेटियां हुई। ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। दोनों की मासूमियत और एक पिता की छत्रछाया को ध्यान में रखते हुए राजेश खन्ना ने कभी भी डिंपल को तलाक देना ठीक नहीं समझा। धीरे-धीरे डिंपल और राजेश खन्ना के बीच विवाद की खबरें सबके सामने आने लगी। यह बात टीना मुनीम को भी मालूम हुई तब टीना मुनीम ने राजेश खन्ना से अलग हो जाने का फैसला किया और घर छोड़कर चली गई। टीना और राजेश के रिश्ते को विराम लग गया।


राजेश खन्ना अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे और उनके और डिंपल कपाड़िया के बीच की सबसे मजबूत डोर उनकी बेटी ही थी। उनकी बेटियां ही थी, जिस वजह से कभी भी कानूनी तौर पर राजेश खन्ना डिम्पल से जुदा ना हो सके।
