ऐसा क्या हुआ कि बीच में ही शो छोड़ कर जाने कि बात करने लगी शिल्पा सेट्ठी, कर दी औकात की बात

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से चर्चा में हैं. हाल-फिलहाल में उनके पति राज कुंद्रा पर हुए पोर्न फिल्मों के अवैध धंधे को लेकर कार्रवाई हुई जिसके बाद शिल्पा शेट्टी को माता वैष्णो के दरबार में देखा गया था. फिलहाल शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर 4 के जज के रूप में टीवी पर दिखाई दे रही हैं. इस रियलिटी शो में उनके साथ गीता कपूर और अनुराग बसु भी हैं.



इस धारावाहिक में शिल्पा शेट्टी का एक तकिया कलाम है जिसमें वह “सुपर से भी ऊपर” कहकर प्रतिभागियों को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंप्लीमेंट देती है. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हो गया है कि अब उन्होंने यह शो छोड़ने की बात कह दी है. चलिए बताते हैं आपको कि आखिर ऐसा क्या हुआ है. हाल ही में सुपर डांस 4 के एक एपिसोड में शिल्पा के सामने के रोंगटे खड़े कर देने वाला परफॉर्मेंस आया. इसके बाद उसे देखकर वह हैरान रह गई और उन्होंने कहा कि ऐसे परफॉर्मेंस को जज करना हमारी औकात के बाहर की बात है. हम यहाँ से जा रहे हैं.



सुपर डांसर 4 के इसी एपिसोड में हाल ही में चंकी पांडे और गोविंदा पहुंचे थे. इसी शो में कंटेस्टेंट परी और उसके सुपरगुरु पंकज ने की धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने माइकल जैकसन का सिग्नेचर स्टेप मून वाक करके शो की जज को काफी प्रभावित कर दिया था, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने यह कदम उठा लिया था. उनके परफॉर्मेंस को जज करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि मैं यह शो छोड़ कर जा रही हूं. हमारी औकात ऐसे परफॉरमेंस को जज करने की नहीं है.



आपको बता दें कि नन्हे बच्चों के डांसिंग स्किल्स को निखारने के लिए सुपर डांसर 4 को जाना जाता है. यह रियलिटी शो इन दिनों काफी चर्चा में है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कई कंटेस्टेंट गोविंदा और चंकी पांडे के गानों पर बेहतरीन जलवा दिखाते हुए नजर आए. जिसको देखकर गोविंदा को भी रहा नहीं गया. उन प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए गोविंदा ने कहा यह सुपर नहीं, सुपर ही नहीं बल्कि सुपर डुपर से ऊपर हो गया है.



इसी शो में शिल्पा शेट्टी ने उन्हें जज करते हुए यह बात कही और कहा कि यह परफॉर्मेंस हमारी औकात के बाहर चला गया है और इसे जज करना हमारे बस का नहीं है. हम इसके सामने कुछ भी नहीं. आपको बता दें कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न फिल्मों में लिप्त होने के चलते शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय के लिए इस शो से ब्रेक ले लिया था. लगभग 1 महीने के बाद अगस्त में शिल्पा शेट्टी दोबारा आपने इस रियलिटी शो में वापस नजर आई हैं. हालांकि उनके परिवार को अभी भी कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है.