पापा की गोद में झपकी लेती दिखी आदित्य नारायण की बेटी, सामने आई पहली तस्वीर, रखा यूनीक नाम

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण कुछ समय पहले ही दादा बने थे। 24 फरवरी को उनके बेटे, सिंगर, होस्ट आदित्य नारायण एवं बहू-एक्ट्रेस वेता अग्रवाल ने एक बेटी को जन्म दिया था। आदित्य नारायण ने 4 मार्च को फैंस को अपने पिता बनने की खुशखबरी दी थी। इसके बाद से ही फैंस उनकी बेटी की एक झलक देखने को बेताब थे।



इस बीच आदित्य नारायण ने अपनी बेटी की एक झलक दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में वे बेटी को गोद में लिए प्यार करते दिख रहे हैं। हालांकि इसमें उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “आभारी, भाग्यशाली, धन्य! अगले कुछ हफ्ते मैं अपनी एंजल्स के साथ बिताने जा रहा हूं। जल्द ही मिलते हैं डिजिटल दुनिया।”



इस दौरान एक फैंस ने उनसे बेटी का नाम पूछ लिया। इस पर आदित्य ने बताया की उनकी बेटी का नाम ‘त्विषा नारायण झा’ है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा की “मैं अकेला था, जो बच्ची के नाम पर शोध कर रहा था, जबकि हर कोई लड़के के नाम की तलाश में बीजी था।”



बताते चलें की आदित्य नारायण ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में 1 दिसंबर साल 2020 में श्वेता अग्रवाल संग शादी रचाई थी। वहीं 2 दिसंबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत की बड़े सितारें आए थे।