साल 2019 की वो रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर “एक प्यार का नगमा है” गाती हुई महिला याद है आपको? जी हाँ, हम बात कर रहें है रानुमंडल की. दो साल पहले अपने एक गाने कि वजह से सुर्ख़ियों में आयी रानू मंडल को अब सारा देश जानता हैं. अपने मधुर और सुरीले आवाज की वजह से अपनी पहचान बनाने वाली रानू मंडल एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. सोशल मीडिया पर फिर एक बार उनका एक विडियो धमाल मचा रहा है.
छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो का गाना “बचपन का प्यार” इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सहदेव पर म्यूजिक ऑफर और गानों की झड़ी लग गयी है. बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और रैपर बादशाह ने सहदेव के साथ “बचपन का प्यार” गाना का रीमेक भी बना दिया है. उस गाने में सहदेव दिर्दों भी नजर आये हैं. इस गाने ने सोशल मीडिया ओअर धमा मचा दिया है. रानू मंडल एक बार इसी गाने को लेकर सुर्ख़ियों में है.
सेक्रेड अड्डा नाम के इन्स्टाग्राम पेज ने रानू मंडल का एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानू मंडल “बचपन का प्यार” गाना गा रही हैं. इस गाने को वह बिलकुल अपने बोल और ओने अंदाज में गा रही है, जिसमें एक मिठास है. बेशक उनके चाहने वालो को उनका यह प्रयास काफी पसंद आएगा. सोशल मीडिया पर उनका यह गाना एज बार फिर वाहवाही लूट रहा है .
आपको बता दे कि पिछले दो सालों से रानू मंडल सुर्ख़ियों और मीडिया की चकाचौंध से दूर थी. देश में कोरोना फैला था, जिसके कारण रानू मंडल भी गायब हो गयी थी. लेकिन अचानक अपने नये वीडियो के साथ रानू ने फिर एक बार खलबली मचा दी है. इन्टरनेट सेंसेशन बने गाने को अपनी आवाज देकर रानू ने अपने श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहा है.
गौरतलब है कि रानू साल 2019 में इन्टरनेट पर अपनी गायकी की वजह से वायरल हुई थी. लता मंगेशकर का गाया हुआ “एक प्यार का नगमा है” गाना उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया था कि वो रातोरात वायरल हो गयी थी. उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे थे. बॉलीवुड के प्रसिद्द संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उन्हें लेकर एक गाना भी बनाया था. हिमेश के साथ रानू मंडल “तेरी मेरी कहानी” में नजर आयी थी.
मीडिया के साथ असभ्य व्यवहार की वजह से रानू कुछ दिन आलोचनाओं की भी शिकार हुई थी और लोगों ने उनके इस रवैये को सस्ती लोकप्रियता का असर कहा था. उसके बाद रानू मंडल गायब ही हो गयी थी. अब जाकर वह फिर एक बार एक नये गाने को अपनी आवाज देकर इन्टरनेट पर वायरल हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका इस बार का सफ़र कहाँ तक जाता हैं.