बड़े परदे पर धमाल मचा चुके इन फिल्मो के है ऐसे नाम, जिन्हें परिवार के सामने ले भी नहीं सकते

बॉलीवुड में कभी-कभी ऐसी फिल्में बन जाती है, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. अजीबो गरीब कहानियां और मनगढ़ंत घटनाओं पर कई फिल्में दर्शकों का दिल जीत लेती है, इन फिल्मों को रोचक बनाने के लिए निर्माता और निर्देशक कुछ भी करने को तैयार होते हैं. अब उन फिल्मो के नाम को ही ले लीजिए. बॉलीवुड में कई फिल्मों के नाम है, उनको देखकर आप भी सोचेंगे कि आखिर यह कैसी फिल्म है और फिर यही सस्पेंस आपको सिनेमाघरों तक खींच कर ले जाएगा.

हाल ही में विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म आ रही है, इसका नाम है कुत्ते. कुत्ते का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और इसमें कलाकारों को सिर पर इंसानी सिर ना होकर कुत्ते का सिर लगाया गया है. पोस्टर देखकर ही दिलचस्प लग रहा है. जाहिर सी बात है दर्शकों को अपनी ओर खींचने में इसकी अहम भूमिका रहेगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू नजर आएंगे.

आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज इसके पहले भी एक फिल्म बना चुके हैं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में थे. फिल्म का नाम था कमीने. इस तरह से कुत्ते और कमीने के निर्देशक भारद्वाज परिवार से ही हुए. ऐसी और भी कई फिल्में आ चुकी है, जिसके नाम हमेशा विवादों के घेरे में रहे हैं. आइये आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.



साल 2017 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी को लेकर बनाई गई फिल्म हरामखोर पर भी सेंसर बोर्ड की उंगली उठी थी. यह फिल्म स्टूडेंट और टीचर के नाजायज रिश्ते पर बनी हुई फिल्म थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिक्षक का किरदार निभाया था.



सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट भी अपने नाम की वजह से सुर्खियों में रही थी. सलमान खान स्टारर यह फिल्म बॉलीवुड पर औंधे मुंह गिरी थी और इसकी कमजोर कहानी ने दर्शकों को काफी निराश कर दिया था. फिल्म देखने के बाद सब इसके बनाने वालों को ट्यूबलाइट कह रहे थे.



अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की टॉयलेट सबने देखी होगी. शौच की समस्या पर बनायी गयी यह फिल्म समाज को जागरूक करने के लिहाज से बेहद अच्छी फिल्म है. लेकिन इसका नाम कई लोगों को हजम नहीं हुआ था. फिल्म के नाम में गालियों का इस्तेमाल वैसे तो सेंसर बोर्ड के नियमों के अनुसार सही नहीं है, लेकिन आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कुछ गालियों का इस्तेमाल फिल्मों में अक्सर कर लिया जाता है.



“ये साली जिंदगी” उन्ही फिल्मों में से एक है. दिवंगत अभिनेता इरफान खान के शानदार अभिनय को आप इस फिल्म में देख सकते हैं. इस फिल्म में अपराध और मोहब्बत का कनेक्शन दिखाया गया है. बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म “साला खड़ूस” आई थी, जिसमें आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के नाम में भी एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिस पर सेंसर बोर्ड ने सवाल खड़े किए थे.



विशाल भारद्वाज के “कमीने” फिल्म का जिक्र हम पहले ही कर चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर की यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इसमें शाहिद कपूर का डबल रोल था.

तो दोस्तों बॉलीवुड में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कई फिल्में ऐसी बेतरतीब नामों के साथ लाई जाती हैं जिसके अर्थ और मतलब समझते समझते हैं आप खुद सिनेमाघरों तक पहुंचने को मजबूर हो जाते हैं.