मां ने ख़त में लिखा था कुछ ऐसा कि भावुक हो गए थे सिद्धार्थ, मौत के बाद चिट्ठी हो रहा वायरल

टीवी सीरियल और छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बीते सप्ताह 2 सितंबर को निधन हो गया. हृदयाघात यानी हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे और युवाओं में उनकी खासी लोकप्रियता थी. वह अपने कैरियर की बुलंदियों पर थे और जगह जगह से उन्हें परफॉर्म करने के लिए इनविटेशन भी आ रहे थे. इसी बीच अचानक वह दुनिया छोड़ कर चले गए.



उनके जाने के बाद उनकी फैमिली और उनके चाहने वालों में गम का माहौल व्याप्त है और हर कोई उन्हें मिस कर रहा है. इस अभिनेता की मौत के बाद हर कोई हैरान रह गया है. आज भी उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि वाकई सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहें. सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने अपने बेटे को खोया है. उनका हाल बेहाल है और वह सिद्धार्थ की यादों को कलेजे में समेटे हुए आंखों में आंसू लाने के सिवाय और कुछ नहीं बोल पा रही हैं.



हालांकि वह एक बेहद मजबूत महिला है और परिस्थितियों के सामने डटकर खड़ी है. लेकिन एक मां का कलेजा अभी अपने बेटे को याद करके पसीज रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की मां द्वारा सिद्धार्थ को लिखी गई एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि उनकी मां ने सिद्धार्थ को यह चिट्ठी तब लिखी थी, जब वह बिग बॉस 3 में कंटेस्टेंट थे. वह बिग बॉस के घर में रह रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें चिट्ठी लिखी थी, जो एक बेटे के लिए बहुत ही भावुक है.



एक मां और बेटे की संवाद को चिट्ठी में साफ पढ़ा जा सकता है. इसको पढ़कर आप भी इमोशनल हो सकते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने चिट्ठी में अपने बेटे के बारे में काफी कुछ लिखा है. सिद्धार्थ की मां लिखती है, “मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मां आपको (बिग बॉस को) यह लेटर थैंक यू कहने के लिए लिख रही हूं. मुझे अपने ही बेटे के बारे में ऐसे कई पहलुओं के बारे में नहीं मालूम था, इसे बताने के लिए आपका शुक्रिया. एक नए सिड से मिलवाने के लिए थैंक्स. गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, अंडे बनाना, सब्जियां काटना, बर्तन धोना, कभी कभी यकीन नहीं होता कि यह सब मेरा बेटा ही वहां कर रहा है.”



सिद्धार्थ शुक्ला की मां आगे लिखती हैं कि घर में सबसे छोटे होने के कारण सिद्धार्थ हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है. जब वह बीमार होता तो मुझे एक पल के लिए भी नहीं छोड़ता था, लेकिन अब जब वह बीमार पड़ा तो मैं उसके साथ नहीं थी. मुश्किल था लेकिन हम दोनों को कुछ सिखा गया. लम्बे समय से बीमार होते हुए भी उसने हिम्मत नहीं हारी. बिग बॉस में मुझे उसके अंदर एक नई मजबूती का नया पहलू देखने को मिला. बिग बॉस हाउस में रहकर कई चीजों को नजरअंदाज करना भी उसने सीख लिया है. उसे और भी ज्यादा सहनशील होना आपके घर ने सिखाया है.”



सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला की यह चिट्ठी फिर से वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर यह काफी वायरल हो रही है, जिसे अब तक लाखों लोग पढ़ चुके हैं. चिट्ठी में सिद्धार्थ की मां ने आखिरी पंक्तियों में लिखा है, “अब मुझे बेसब्री से फाइनल का इंतजार है, जब मैं सिड से मिलूंगी. आपका प्यार रहा तो ट्रॉफी के साथ मिलूंगी.”