चाय हर किसी की फेवरेट होती है। चाय बनाने का एक खास तरीका होता है। उसमें जब सही चीजें डाली जाए तो ही वह अच्छी बनती है। हालांकि इन दिनों खाने को लेकर तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करने का ट्रेंड चल रहा है। इस चक्कर में कई अतरंगी फूड्स सामने आ रहे हैं। जैसे किसी ने मैगी मिल्कशेक बना दिया, तो किसी ने जलेबी चाट बनाकर परोस दिया। हद तो तब हो गई जब एक शख्स नई समोसे के अंदर आलू की बजाय गुलाब जामुन भर दिया। अब इसी कड़ी में चाय को लेकर भी प्रयोग शुरू हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के आगरा का एक चाय वाला बड़ा वायरल हो रहा है। यहां एक स्ट्रीट वेंडर ‘बटर चाय’ बनाकर लोगों को पीला रहा है। हालांकि उसकी ये अनोखी चाय देखकर चाय प्रेमियों का गुस्सा फुट पड़ा है। उन्हें चाय के साथ खिलवाड़ करने का यह आइडिया पसंद नहीं आया।
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा “अब इसमें चीज और पनीर भी डाल देना।” वहीं एक अन्य यूजर बोला “अच्छी खासी चाय को कबाड़ बना दिया। भगवान माफ नहीं करेगा।”
देखें वीडियो
वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने बताया कि यह अनोखी चाय की रेहड़ी आगरा के ‘राम बाबू पराठा’ के पास है। वैसे आपको चाय में बटर का आइडिया कैसा लगा?