अक्षय कुमार-कपिल शर्मा के बीच छिड़ी जंग, अक्षय नहीं आएंगे कपिल के शो पर, PM मोदी बने वजह

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ गई है कि अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह कपिल, अक्षय और पीएम मोदी से जुड़ा एक वीडियो का लीक होना है।



दरअसल अक्षय अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए थे। यहां कपिल ने अक्षय और पीएम मोदी के इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था। दरअसल अक्षय ने मोदी जी से इंटरव्यू में पूछा था कि वे आम काटकर खाते हैं या चूसकर। कपिल ने इसका मजाक उड़ाया था। हालांकि अक्षय ने इस वीडियो क्लिप को टीवी पर एयर न करने को कहा था। तब तो ये वीडियो क्लिप टीवी पर नहीं आया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।



अक्षय कुमार इस वीडियो क्लिप के लीक होने से नाराज हैं। वे इसे प्रोफेशनल सोच के खिलाफ मान रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने कपिल के शो पर जाकर अपनी फिल्म प्रमोट करने से मना कर दिया। ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को होली पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडिज हैं।