शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। वे कई बरसों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। हालांकि उनके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , सलमान खान (Salman Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे सितारें भी बॉलीवुड में शाहरुख को बराबरी की टक्कर दे रहे हैं। इस बीच इन तीनों कलाकारों को शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर स्पॉट किया गया है।
जब अक्षय, सलमान और सैफ शाहरुख खान के घर पहुंचे तो फैंस बड़े खुश हो गए। उन्हें लगा कि शायद ये सभी मिलकर किसी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ को ये डर लगा कि शाहरुख या उनके घर में सब ठीक तो है, कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं। हालांकि इन चारों सितारों के आपस में मिलने की वजह कुछ ऐसी थी अंदाजा फैंस भी नहीं लगा सकते थे।
दरअसल सऊदी अरब रेड सी फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन मोहम्मद अल टर्की (Mohammed Al Turki) और अन्य मेहमान भारत आए हुए हैं। इन सभी का स्वागत शाहरुख खान ने मन्नत में किया है। इन्हीं से मिलने सलमान, सैफ और अक्षय शाहरुख के घर आए थे। इन सितारों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी संस्कृति मंत्री और अल-उलास के शाही आयोग के गवर्नर बदर बिन फरहान अलसौद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा की है।
इन तस्वीरों में वे शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार संग गर्मजोशी से मिलते दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सैफ, शाहरुख, अक्षय और सलमान खान से मुलाकात हुई। फिल्मी दुनिया को लेकर बातचीत करने और इसे जानने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ।”
बताते चलें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा आमें है। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी है। शाहरुख ने हाल ही में अपनी शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा किया है। इसके बाद वे हाल ही में दुबई के मॉल में भी दिखे थे।