‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में दादी का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) टीवी की दुनिया में जाना माना नाम हैं। वे अब कपिल के शो में नहीं दिखते, लेकिन उनका दादी का रोल आज भी लोगों को बड़ा गुदगुदाता है।
दादी बने अली से हुई थी छेड़छाड़
अली दादी का रोल इतने अच्छे से निभाते थे कि लोग एक पल के लिए ये भी भूल जाते थे कि इस बूढ़ी महिला के गेटअप पीछे एक आदमी है। इसके चलते एक बार तो कुछ मर्दों ने उनके साथ गंदी हरकत भी कर दी थी। दरअसल एक बार अली एक शादी में दादी बनकर परफ़ॉर्म कर रहे थे। इस दौरान नशे में चूर कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
नशे में धूत मर्दों ने गंदी जगह छुआ
एक मर्द ने दादी बने अली के सीने पर हाथ लगा तो दूसरे ने उनके हिप्स पर चुटकी काटी। एक तरह से उन्हें मोलस्ट किया। फिर उनकी टीम में मौजूद एक लड़की ने दादी उर्फ अली को बचाया। अली ने फिर उन मर्दों से कहा कि क्या आप नहीं जानते कि मैं महिला के गेटअप में एक आदमी हूं। और यदि नहीं भी जानते तो कम से कम एक बूढ़ी महिला को तो छोड़ देते।