आलिया भट्ट के रिलेशनशिप के किस्से, जब एक बिजनेस मैन ने आलिया को किया था रिजेक्ट

आलिया भट्ट इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चुलबुली हीरोइन के रूप में पहचानी जाती हैं. बहुत ही कम समय में अपनी अदाकारी से कई दिग्गजों को लोहा मनवाने वाली आलिया भट्ट एक के बाद एक हिट फिल्में दिए जा रही है. अपनी क्यूटनेस और चंचल स्वभाव की वजह से आलिया को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है इस छोटे से फिल्मी करियर में आलिया ने अब तक अपने कई टॉप सीक्रेट लोगों से छुपाए हैं, जिनमें खासकर उनके रिलेशनशिप शामिल है.

आज हम आपको आलिया भट्ट के उन हिडेन रिलेशनशिप के बारे में बताएंगे, जिसे शायद आपने कभी सुना भी नहीं होगा. आलिया भट्ट ने काफी कम उम्र में अपने अभिनय के बल पर अपना नाम स्थापित कर लिया है. साल 2012 में करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट ने हाईवे, डियर जिंदगी, गंगूबाई काठियावाड़ी, राजी जैसी सुपरहिट फिल्में दी है.

निजी जीवन में आलिया भट्ट काफी दिलचस्प हस्ती है और अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सचेत रहती हैं. हालांकि इस छोटी सी उमर में भी उनके छह लोगों के साथ रिलेशनशिप रह चुके हैं. जी हां, आलिया भट्ट अब तक छः लोगों के साथ डेट कर चुकी है और अभी भी उनका यह कारनामा आगे जारी है.

रमेश डूबे



उन लोगों में सबसे पहला नाम आता है रमेश दुबे का. आलिया और रमेश डूबे कॉलेज में पढ़ा करते थे. तब वह रमेश दुबे के साथ डेट किया करती थी. दोनों एक ही क्लास में थे और इस दौरान ही आलिया भट्ट ने फिल्मों में जाने के लिए अपना वेट कम करना शुरू किया था. कुछ दिनों बाद यह रिलेशनशिप कॉलेज की चारदीवारी के अंदर तक ही सिमट कर रह गयी.

अली दादरकर



आलिया भट्ट और अली दादरकर एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. काफी अच्छे दोस्त हैं. आपको बता दें कि थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन आलिया भट्ट और अली की जोड़ी काफी मजबूत हुई थी, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते हैं दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

सिद्धार्थ मल्होत्रा



अपने डेब्यू फिल्म के हीरो पार्टनर के साथ आलिया भट्ट रिलेशनशिप में आई थी और सुनने को मिला था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ इन दिनों भट्ट परिवार के काफी करीब आ गए थे. दोबारा दोनों एक साथ कपूर एंड संस फिल्म में भी नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी.

रणबीर कपूर



सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे रणबीर कपूर. दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद आलिया ने रणबीर कपूर पर निशाना साधा. आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप की खबरें कई बार अखबारों की सुर्खियां बनी. दोनों कई मौकों पर एक साथ देखे गए और उनकी केमिस्ट्री भी लोगों ने काफी पसंद की. हाल में खबरें भी आ रही थी कि दोनों शायद शादी करने वाले हैं. लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन जब भी आलिया से यह सवाल पूछा गया है, उनकी मुस्कुराहट हाल कह देती है.

कविन मित्तल



बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल के बेटे कविन मित्तल की मुलाकात एक समिट के दौरान आलिया भट्ट से हुई थी. उसके बाद कहा जाता है कि दोनों के मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा. दोनों एक साथ डिनर पर भी गए लेकिन कवि ने आलिया को रिजेक्ट कर दिया.

वरुण धवन



स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट कोस्टार वरुण धवन के साथ आयी थी. कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह पब्लिसिटी स्टंट था. बाद में वरुण ने खुद इस बात का क्लेरिफिकेशन दिया कि वह आलिया के साथ नहीं, बल्कि नताशा के साथ प्यार में है. आपको बता दें वरुण और आलिया एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.