चुमते थे पिता, नहीं समझ आता था मतलब… आलिया भट्ट ने निकाला सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा….

बॉलीवुड में इन दिनों काफी तनाव का माहौल है. जिन्हें तनाव झेलने की आदत नहीं है, वो या तो टूट के बिखर जा रहे हैं या अपने परिवार के सपोर्ट पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म के नाम पर बड़ा बखेरा हुआ. कई बड़े सितारों और उनके परिवार को टार्गेट किया गया. ऐसे में आलिया भट्ट को लेकर भी कई सारी अफवाहें फैलाई गई और उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ भला बुरा कहा गया.



अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती को काफी ट्रोल किया गया था. यहां तक कि उन दोनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर दिए गए थे. इन तमाम आरोपों से आहत आलिया भट्ट ने अपने पिता के बचाव में सामने आना अब शायद जरूरी समझा है. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपने पिता के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है.



आलिया भट्ट ने उसमें अपने पिता महेश भट्ट के साथ हुए किस्से को शेयर किया है. पोस्ट में आलिया लिखती हैं,  “जब मैं छोटी थी, तो हर रोज स्कूल जाने से पहले पिता के माथे को चूम कर जाती थी और मेरे हर बार चूमने पर वह कहते थे -लाइट आ गई. तब मैं इस बात को पूरी तरह समझ नहीं पाती थी. असल में इसके मायने क्या है, मुझे अब समझ में आ गया है. हमारी जिंदगी में बड़ी गहराई तक लाइट का महत्व है. असल में लाइट के मायने बहुत ज्यादा है. यह उम्मीद है, यह खूबसूरती है, यह ताकत है और आज एकता है. यह मायने नहीं रखता कि हम आज कहां है और क्या कर रहे हैं? यह मायने रखता है कि हमें हमेशा अपने अंदर प्रकाश भरे रहना चाहिए.



ऐसा माना जा रहा है कि आलिया भट्ट इस पोस्ट के माध्यम से अपने पिता के सकारात्मक पक्ष को लोगों के सामने रखना चाहती हैं. इसके बाद पूजा भट्ट भी अपने पिता के समर्थन में सोशल मीडिया पर आ गई. दरअसल रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस चैट को अलग ही नजरिए से पेश किया गया था. पूजा भट्ट ने कुछ मैसेज को शेयर करते हुए यह साबित करने की कोशिश की कि उनके पिता ऐसे मैसेज सबको भेजा करते थे, ना कि सिर्फ रिया चक्रवर्ती को.



आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सबसे ज्यादा आलिया भट्ट ट्रोल किया गया था. ऐसा कहा जा रहा था कि आलिया भट्ट पूरी तरह से नेपोटिज्म के बलबूते आई हुई अदाकारा है. उनकी आने वाली फिल्म सड़क-2 का बहिष्कार होने लगा था. इस फिल्म का ट्रेलर अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डिसलाइक भी किया है.



आने वाले समय में आलिया भट्ट रणवीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र नजर आने वाली है. दोनों ने जमकर मेहनत की है. हालांकि इसी बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच प्यार-इश्क और मोहब्बत वाली खबरें भी सामने आ रही है.