शादी के बाद फिर कुंवारी बन गई आलिया, मांग से मिटा दिया रणबीर के नाम का सिंदूर – Video

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी निपट चुकी है। कपल ने 14 अप्रैल को 7 फेरे लिए थे। ये शादी पंजाबी रीति रिवाजों से हुई थी। जब भी किसी हीरोइन की शादी होती है तो फैंस को उनके पोस्ट मैरिज लुक का इंतजार रहता है। कैटरीना कैफ हो या दीपिका पादुकोण हर हीरोइन का शादी के बाद वाला लुक बड़ा वायरल होता है। ये हीरोइनें मांग में सिंदूर लिए, हाथों में चूड़ा पहने नजर आती हैं। लेकिन आलिया ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।



दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट को शादी के बाद पहली बार घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान वे पिंक कलर के सलवार सूट में दिखाई दी। यहां हैरत की बात ये थी कि आलिया ने न तो मांग में सिंदूर लगा रखा था और न ही हाथों में चूड़ा पहना हुआ था। जबकि वे एक पंजाबी दुल्हन हैं। उन्हें ये सब पहनना चाहिए था।



आलिया के इस लुक को देख फैंस बड़े नाराज हुए। उन्होंने कमेन्ट कर कहा कि ‘ये तो फिर से कुंवारी बन गई। अभी से रणबीर के नाम का सिंदूर मिटा दिया।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “आलिया से ये उम्मीद कतई नहीं थी। हमे लगा वे भी एक भारतीय शादीशुदा नारी की तरह मांग में सिंदूर लगाए दिखाई देंगी।” तो चलिए आप भी बिना किसी देरी के आलिया का यह लुक वीडियो में देख लीजिए।



खबर तो ये भी है कि आलिया और रणबीर अपने हनीमून पर भी नहीं जा रहे हैं। दरअसल दोनों ने शादी की वजह से काम से लंबा ब्रेक लिया था। ऐसे में शादी के बाद इन्हें अपने काम को पूरा भी करना है। आलिया तो जल्द ही जैसलमेर के लिए निकलने वाली हैं। यहां वे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) फिल्म की शूटिंग करेंगी। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह हैं। वहीं रणबीर भी अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं।