रणबीर-आलिया ने 100 करोड़ में बेच दी अपनी प्राइवेसी, शादी के बाद यहां देख सकेंगे इनके प्राइवेट Video

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज 14 अप्रैल शादी के बंधन में बंधने जा जा रहे हैं। दोनों पंजाबी रीति रिवाज से शादी करने वाले हैं। इस शादी को लेकर फैंस में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। वे रणबीर आलिया की शादी की एक झलक देखने को बेताब हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए बहुत इंतजार करना होगा। शादी में सिक्योरिटी बहुत टाइट है। जो भी मेहमान आ रहे हैं उनके मोबाइल के कैमरे पर स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं। ताकि शादी की कोई भी तस्वीर बाहर न जा सके।



लेकिन आप निराश मत होइए। अब जल्द ही आप आलिया और रणबीर की शादी का हर प्राइवेट मोमेंट घर बैठे ही देख सकेंगे। दरअसल खबरों की माने तो रणबीर और आलिया ने अपनी शादी के विडियो फूटगे के राइट्स एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं। मतलब उनकी शादी का वीडियो OTT पर स्ट्रीम होगा। ये खबर सुन ‘रालिया’ के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।



खबरों की माने तो आलिया और रणबीर ने अपनी शादी के राइट्स करीब 90-110 करोड़ रुपए में एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक आलिया या रणबीर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी कपल ने अपनी शादी के राइट्स इतनी बड़ी रकम में बेचे हो। इसके पहले खबर आई थी कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी अपनी शादी के वीडियो फुटेज के राइट्स OTT को 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं।

बताते चलें कि आलिया और रणबीर की शादी में सिर्फ 40 से 50 मेहमान ही आए हैं। 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हो गई थी। 14 अप्रैल को इनके हल्दी और फेरे की रस्म होनी है। कपल 16 तारीख को ग्रैंड रिसेप्शन भी देगा। इसमें हम बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को सिरकत कर देख सकेंगे।