इन दिनों सोशल मीडिया पर दो चीजें बड़ी वायरल हो रही है। पहला अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म के डायलॉग्स-सॉन्ग्स और दूसरी कच्छ बादाम गाना। लोग इन दोनों पर बहुत वीडियोज और रील्स बना रहे हैं। इस बीच अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी अरहा भी कच्छ बादाम गाने की फैन बन गई। वे इस गाने पर प्यारा डांस करती दिखाई दी।
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें उनकी बेटी अरहा कच्छ बादाम पर बड़ा क्यूट डांस करती दिखाई दे रही है। फैंस इस वीडियो को बड़ा पसंद कर रहे हैं। बताते चलें कि अरहा अपने पिता अल्लू के साथ तेलुगू फिल्म शकुंतलम से डेब्यू कर रही है। अरहा ने इस फिल्म की अपनी शूटिंग भी पूरी कर ली है। वहीं फिल्म का कुछ भाग अभी शूट होना बाकी है।

गौरतलब है कि कच्चा बादाम सॉन्ग पश्चिम बंगाल के बादाम बेचने वाले शख्स भुबन बादयाकर का है। वे बीते दस सालों से ऐसे ही गाना गाकर बादाम बेच रहे हैं। लेकिन अब उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वे स्टार बन गए। उनकी लाइफ बदल गई। यहां तक की सरकार ने भी भुबन को चुनाव प्रचार के लिए चुना है।

देखें वीडियो