पुष्पा के हिंदी वर्जन में इस बॉलीवुड एक्टर ने दी अल्लू अर्जुन की आवाज, नाम सुन चौंक जाएंगे

‘पुष्पा – द राइज़’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर खूब देखी जा रही है। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा एक साउथ फिल्म होने के बावजूद नॉर्थ इंडिया में बड़ी पसंद की जा रही है। इसकी एक वजह फिल्म की शानदार हिंदी डबिंग भी है।

पुष्पा की हिंदी डबिंग बहुत ही अच्छे से की गई है। इसका वॉईस ओवर भी शानदार हुआ है। डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है। पुष्पा के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने दी है।



श्रेयस तलपड़े का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इसमें वे पुष्पा का पॉपुलर डायलॉग, ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं’ बोलते दिख रहे हैं। बताते चलें कि श्रेयस जल्द ही पुष्पा के अलावा फिल्म आला वैकंठपुरमल्लू के हिंदी वर्जन की डबिंग भी करेंगे।



इसके पहले श्रेयस ने सोशल मीडिया पर पुष्पा में अपनी आवाज का एक और वीडियो क्लिप साझा किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को फिल्म में उनकी आवाज पसंद करने और तारीफ करने के लिए शुक्रिया कहा था।



बताते चलें कि इसके पहले श्रेयस हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग में अपनी आवाज दे चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने टिमॉन के किरदार आवाज देकर उसमे जान फूंकी थी।