पुष्पा बनने में अल्लू अर्जुन को लगते थे 2 घंटे, वैनिटी वैन में ऐसे होता था ट्रांसफॉर्मेशन, देखें Video

‘पुष्पा : द राइज’ फिल्म की बड़ी सफ़लता ने अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता को आसमान तक पहुंचा दिया है। फिल्म अभी तक विश्वभर में 365 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म में पुष्पा का किरदार आज घर-घर फेमस है।



अल्लू अर्जुन का फिल्म में फैंस को एक बिल्कुल अलग ही अवतार देखने को मिला था। फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को एक मजदूर दिखना था। वहीं रियल लाइफ में अल्लू अर्जुन किसी सुपरस्टार से कम नहीं लगते हैं। ऐसे में अपने लुक को बदलने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की।



अल्लू अर्जुन से पुष्पा बनने में एक्टर को कई घंटों का समय लगता था। इस रोल के लिए एक्टर ने अपने सिर के बाल और दाढ़ी को भी काफी हद तक बढ़ाया। वहीं जब वे वैनिटी वैन में एंटर होते हैं तो बाहर पुष्पा बनकर रेडी होने में उन्हें लगभग दो घंटे लग जाते थे। इस दौरान हेयरस्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट उन्हें पुष्पा बनाकर ही दम लेते थे।



‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुन की कायापलट आर्टिस्ट और लुक डिजाइनर प्रीतिशील ने किया है। वह ‘हैदर’, ‘मॉम’, ‘102 नॉट आउट’, ‘ठाकरे’, ‘शिवाय’, ‘हवाईजादा’, ‘हाउसफुल 3’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘बाला’, ‘पंगा’, ‘अंधाधुन’, ‘छिछोरे’, ‘मुल्क’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में स्टार्स का मेकअप कर चुके हैं। उन्हें अपने इस काम के लिए राष्ट्रीय पुरष्कार भी मिल चुका है।


ऐसे अल्लू अर्जुन बनता है पुष्पा