भाग्य पलट देंगे फिटकरी के ये 7 टोटके, समाप्त होगा जीवन का हर दुख

फिटकरी यूं तो अपने एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जानी जाती हैं। लोग इसका इस्तेमाल पानी साफ करने या आफ्टर शेव में करते हैं। लेकिन शस्त्रों की माने तो फिटकरी के कुछ टोटके आपकी लाइफ के सभी दुख भी खत्म कर सकते हैं।

फिटकरी के टोटके



1. बुरे सपने आने पर काले कपड़े में फिटकरी बांध कर उसे बिस्तर के नीचे रख दें। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहेगी और आपको अच्छी नींद आएगी।

2. सोने से पहले बड़ों या बच्चों के मन में भय रहता हो तो उनके तकिये के नीचे फिटकरी और लोहबान रख दें। इससे उनका डर खत्म हो जाएगा।

3. नया बिजनेस शुरू करने या व्यापार में मुनाफा पाने के लिए दुकान / ऑफिस के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांध कर रख दें। लाभ ही लाभ होगा।

4. जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो जेब में फिटकरी रखकर ले जाएं। सिलेक्शन हो जाएगा।


5. पारिवारिक लड़ाई-झगड़े दूर करना है तो घर के मुखियां के बेड के नीचे एक लोटा पानी में फिटकरी डालकर रख दें। सुबह भगवान का नाम लेकर जल को पीपल के पेड़ में अर्पित करें। घर में शांति रहेगी।

6. घर में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम में होती है। इस नेगेटिव एनर्जी से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा रख दें। इसे हर महीने बदलते भी रहें।

7. नजर लग जाए तो शख्स के सिर से पांव तक फिटकरी से 7 बार उतारें। इस फिटकरी को आग में डल दें। इसके जलते ही नजर उतर जाती है।