एशिया महाद्वीप के सबसे शीर्ष पर अमीर व्यक्ति के श्रेणी में मुकेश अंबानी जिसकी वर्तमान संपत्ति 77.30 अरब डालर है . इनके पास दुनिया के सबसे मशहूर घरों में बेशुमार घर हैं, जिसका नाम “एंटीलिया” है, जिसकी कीमत 12 हजार करोड रुपए हैं.
बताया जाता है कि एंटीलिया अटलांटिक महासागर के एक दीप के नाम पर रखा गया है, जिसमें इनकी पत्नी नीता अंबानी, उनकी बहु और बेटे रहते हैं। इस घर में 600 कर्मचारी हैं जो 24 घंटे काम करते हैं और सीनियर स्टाफ की सैलरी 2 लाख बताई जाती है। कर्मचारियों को उनके बच्चों को उनके बच्चों को पढ़ाई करने के लिए अलग से भत्ता भी दिया जाता है।

एंटीलिया को बनाने वाले आस्ट्रेलिया की मशहूर कंस्ट्रक्शन कंपनी लेक्टोन होल्डिंग ने बनाया है तथा शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट पार्किंस ने डिजाइन किया है, जो 2010 में बनकर तैयार हुआ. एंटीलिया ऐसा बनकर तैयार हुआ है जहां 8 रिक्टर का भूकंप भी आ जाए तो इस घर का बाल भी बांका नहीं होगा।

एंटीलिया में एक मंदिर भी है, जो ईश्वर के प्रति गहरी आस्था का जीता जागता प्रमाण है। आजकल लोग थोड़े मॉडर्न क्या हुए लोग आस्था को भूल ही जाते हैं. धर्म पर सकारात्मक प्रभाव ना डालकर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. परंतु एशिया के अरबपति मुकेश अंबानी ने अपने घर में एक भव्य मंदिर बनवाया है, क्योंकि वह परमात्मा पर अटूट विश्वास रखते हैं।

ज्ञात सूत्रों के मुताबिक हीरो से अत्यधिक लगाओ रखने वाली नीता अंबानी ने कीमती चीजों से मंदिर को सजाया है, जहां नीता अंबानी समय व्यतीत करती हैं. यहाँ उन्हें अत्यधिक शांति महसूस होती है। टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सीजन में सबसे अधिक ट्रोफी जीती है. जब भी मुंबई इंडियंस ट्राफी जीत कर आती है तो वह भगवान के चरणों में अवश्य रखती हैं. जिससे यह पता चलता है कि आज भी लोग आस्था पर विश्वास रखते हैं।

एंटीलिया में मंदिर को तमाम आस्था से जुड़ी हुई महंगी मूर्तियों से सजाया गया है. मंदिर के मूर्तियों से लेकर दरवाजे तक सभी चीजें सोने चांदी के बने हुए हैं तथा मूर्तियां हीरो से लदी हुई हैं।

ताज्जुब की बात यह है कि सबसे धनी व्यक्ति खुद ही उसमें पूजा पाठ करते हैं. शायद इसी आस्था की वजह से आज बुलंदियों पर पहुंच गए हैं जो किसी से छिपी नहीं है।
