ऋषि कपूर की शादी में टूटा हाथ लेकर घूम रहे थे अमिताभ बच्चन, इस कारण हुआ था ऐसा हाल

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 14 अप्रैल को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। इनकी शादी से फैंस बड़े खुश हुए। सभी ने कपल को ढेर सारी बधाई दी। इस शादी में रणबीर की मां नीतू से लेकर बहन ऋद्धिमा तक पूरा परिवार शामिल हुआ था। बस कमी रह गई तो ऋषि कपूर की। वे बेटे की शादी देखने से पहले ही दुनिया छोड़ चल बसे। हालांकि उनका आशीर्वाद हमेशा रणबीर-आलिया संग रहेगा। इस बीच हम आपको ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं।



ऋषि और नीतू 1979 में शादी के बंधन में बंधे थे। जब ऋषि कपूर बारात लेकर निकले थे तो उसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हुए थे। हालांकि अमिताभ इस शादी में टूटा हाथ लेकर घूम रहे थे। उनके हाथ पर पट्टियां चढ़ी हुई थी। ऋषि और अमिताभ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे के सुख दुख में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। ऐसे में जब ऋषि कपूर की शादी का दिन आया तो टूटा हाथ होने के बावजूद अमिताभ ने शादी अटेंड की।



हाल ही में अमिताभ ने रणबीर कपूर को शादी की बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें ऋषि कपूर की शादी से जुड़ा एक किस्सा याद अया। उन्होंने बताया कि वे कैसे ऋषि कपूर की बारात में हाथ में पट्टी बांधकर शामिल हुए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बी चेन्नई में किसी फिल्म की शूटिंग करते समय एक हादसे का शिकार हो गए थे। इसमें वे घायल हुए थे और उन्हें बहुत चोटें आई थी। लेकिन उन्हें दोस्त की शादी में शामिल भी होना था। बस फिर क्या था उन्होंने हाथ पर पट्टियां बँधवाई और फटाफट चेन्नई से मुंबई शादी में दोस्ती निभाने आ पहुंचे।