बच्चन परिवार से एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन दादा बन गए हैं। वहीं ऐश्वर्या अभिषेक की बेटी आराध्या दीदी बन गई है। उन्हें एक भाई मिल गया है। इस खबर के आते ही लोगों ने बच्चन परिवार को बधाई देना शुरू कर दिया है। अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि मां ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि कोई और है।
दरअसल अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस लिहाज से अमिताभ दादा नहीं बल्कि नाना बने हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके दादा बनने की अफवाह उड़ा दी। वहीं आराध्या बच्चन के लिए ये बच्चा रिश्ते में मामेरा भाई हुआ। वैसे आराध्या इस बच्चे को लेकर काफी उत्साहित है। उसे साथ खेलने को एक भी जो मिल गया है।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी रचाई थी। फिर 2011 में उनके घर बेटी आराध्या का जन्म हुआ। अभी आराध्या लगभग 10 साल की हैं। ऐसे में फैंस भी चाहते हैं कि ऐश्वर्या फिर से गुड न्यूज दें और आराध्या को एक सगा भाई या बहन ला दें। हालांकि अभी तक ऐश के प्रेग्नेंट होने की कोई खबर नहीं आई है।