करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने बतौर गेस्ट बनकर आए थे. रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने श्वेता से पूछा, हॉटनेस के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और ऋतिक रोशन को कितना रैंक देंगी.
महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan) आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. श्वेता भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन अक्सर वो बॉलीवुड की पार्टीज और इवेंट में नजर आती है. श्वेता ने सिनेमा की दुनिया से दूरी बनाई रखी, लेकिन क्या आप उनके टीनएज क्रश के बारे में जानते है. शो ‘कॉफी विद करण’ में श्वेता ने खुद ये बात बताया था.
‘कॉफी विद करण’ में श्वेता बच्चन
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने बतौर गेस्ट बनकर आए थे. ये एपिसोड काफी मजेदार था. रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने श्वेता से पूछा, हॉटनेस के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और ऋतिक रोशन को कितना रैंक देंगी. जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले सलमान खान का नाम लिया. उसके बाद ऋतिक, शाहरुख, अक्षय, आमिर और अजय.
श्वेता बच्चन का क्रश
श्वेता बच्चन ने बताया कि सलमान उनके टीनएज क्रश थे. उन्होंने बताया कि वीसीआर पर ‘मैंने प्यार किया’ देखने के बाद उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई. श्वेता ने कहा, हमें स्कूल में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी. इसलिए मैंने पूरी फिल्म को एक ऑडियो कैसेट पर रिकॉर्ड किया और इसे सुनती थी, क्योंकि मैं सलमान से प्यार करती थी. मैं उस टोपी को पहनना चाहती थी जिसमें लिखा था, फ्रेंड.
श्वेता रखती थी ये कैप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने उन्हें वो सलमान खान वाली कैप दी थी. इसे कैप को लेकर श्वेता अपने तकिए के नीचे रखकर सोती थी. बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या राय के अफेयर के किस्से हर कोई जानता है. दोनों की नजदीकियां फिल्म हम दिल दे चुके सनम में बढ़ी थी. हालांकि दोनों का ब्रेकअप काफी खराब नोट पर हुआ.
श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी
श्वेता बच्चन नंदा ने अपने कुछ दोस्तों और करीबी लोगों के साथ अपना बर्थडे मनाया. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, शनाया कपूर जैसी हस्तियां शामिल हुईं. शाहरुख खान भी इस पार्टी में नजर आए. श्वेता को एक ट्यूब ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया था. करण जौहर और मनीष भी इस पार्टी में नजर आए.