बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वह अपनी कार की वजह से एक बार फिर चर्चा में है. ऐसा कहा जा रहा है कि अमिताभ की कार शायद चोरी हो गई है और तो और जिस व्यक्ति को वह कार चलाते हुए पकड़ा गया है उसका नाम सलमान खान है.
लेकिन क्या वाकई ये सच है या अफवाह है, हम आपको आज इसके बारे में बताएंगे. दरअसल अमिताभ के पास कई गाड़ियां हैं. उनमें रॉयल्स रॉय भी प्रमुख है. अक्सर उनके गेराज में महंगी गाड़ियां लगी होती है. कभी कोई नयी गाड़ी आ जाती है, कभी कोई गाड़ी बेच दी जाती है. ऐसे में उनकी बेची हुई गाड़ी अगली बार कहाँ मिलेगी, कोई नहीं जानता.

हाल ही में कर्नाटक परिवहन विभाग ने बेंगलुरु से एक कार को जप्त किया है. जिसके दस्तावेओं की जांच की गई, तो सच्चाई का पता चला. उस रॉयल्स रॉय कार के मालिक अमिताभ बच्चन है. जी हां, वह जप्त की गयी कार अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड थी, जिसे सलमान खान चला रहा था. क्या हुआ अभी भी कंफ्यूज है? तो आइए फिर से क्लियर करते हैं.

बेंगलुरु पुलिस ने विट्ठल माल्या रोड पर जांच के दौरान कई लग्जरी कारों को हिरासत में लिया था. इसमें 7 गाड़ियों को हिरासत में लिया गया, जिसमें सभी की सभी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट चेक किये गए. इसमें एक का कार जो कि रोल्स-रॉयस थी, अमिताभ बच्चन के नाम रजिस्टर्ड निकली. इस कार के चालक नाम सलमान खान था. आपको बता दे कि इस सलमान खान का फिल्म जगत के सलमान खान से कोई कनेक्शन नहीं है. सलमान खान तो एक साधारण कार चालक है, जो उस वक़्त उस कार को चला रहा था.
जप्त कार के बारे में कहा गया कि उस कार को विधु विनोद चोपड़ा ने उपहार स्वरूप 2007 में अमिताभ बच्चन को दिया था. अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों बाद उस कार को बेच दी थी. कार के मालिक ने अमिताभ बच्चन से वह कार 6 करोड़ में खरीदी थी.

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन से कार खरीदने वाले का नाम बाबू है. बाबू के पास पहले से भी दो वालों से रोल्स-रॉयस कार हैं. उसी में से एक कार को सलमान खान नाम का व्यक्ति चला रहा था, जिसके पास इस गाड़ी के दस्तावेज नहीं थे. इस कारण उसकी कार को हिरासत में ले लिया गया था. जब गाड़ी के दस्तावेज को पुलिस के सामने पेश किया गया, तो उस पर अमिताभ बच्चन के हस्ताक्षर थे, जिसमें कार्य को बेचने की बात लिखी हुई थी. तो यह थी उस कार के सस्पेंस की पूरी हकीकत, जिसे सुनकर लोग पहली बार में अचंभित हो जा रहे हैं.