अमृता राव (Amrita Rao) बॉलीवुड की दुनिया का जाना पहचान चेहरा है। वे ‘विवाह’ फिल्म के बाद बहुत लोकप्रिय हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमृता ने अपने असल जिंदगी का विवाह चोरी छिपके किया था। अमृता ने 15 मई 2014 को पुणे के इस्कॉन टेंपल में आरजे अनमोल (RJ Anmol) से शादी की थी।
अमृता ने अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखा था कि फैंस को उनकी शादी की खबर दो साल बाद यानि 2016 में लगी थी। ऐसे में फैंस अमृता की इस शादी की एक झलक देखने को तरस गए थे। वहीं उनके मन में ये सवाल था कि आखिर अमृता ने गुपचुप तरीके से ही शादी क्यों रचाई।
शादी के 8 साल बाद अमृता ने अपनी इस गुप्त शादी से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने यूट्यूब शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ के नए एपिसोड में अपनी शादी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई। आमतौर पर लड़कियां शादी के लिए महंगे लहंगे तलाशती हैं। लेकिन अमृता ने अन्य सेलिब्रिटी की तरह कोई डिजाइनर लहंगा नहीं खरीदा बल्कि मुबंई के दादर की एक दुकान से लाल रंग की साड़ी खरीद ली।

वहीं उनके पति अनमोल के पास बहन की गिफ्ट की हुई केरल की एक धोती थी। उन्होंने शादी में उसे ही पहना, वहीं उसके ऊपर पहनने के लिए 2500 रुपए का फैब इंडिया से पीले रंग का एक कुर्ता खरीदा लिया। अमृता ने अपनी शादी में मेकअप भी खुद ही किया था।
इस शादी को सीक्रेट रखने की वजह अमृता का करियर था। वे नहीं चाहती थी कि शादी के चलते उनके करियर की संभावनाओं पर कोई असर पड़े। इसलिए उन्होंने शादी में आए सभी मेहमानों को शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी या फोटो किसी को न देने की सख्त हिदायत दी थी।