इंडस्ट्री पर भड़की ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस, शो छोड़कर बोली- यहां दोगले लोग भरे पड़े हैं..

‘अनुपमा’ वर्तमान में टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। हर कलाकार इस शो का हिस्सा बनने का सपना देख रहा है। शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली तो ये शो के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी बन गई हैं। लेकिन इस बीच अनुपमा की बहू ‘नंदिनी’ का रोल करने वाली अभिनेत्री अनघा भोसले ने शो को छोड़ने घोषणा कर दी है।



अनघा के शो छोड़ने की वजह उनका स्पिरिचुअल जर्नी (आध्यात्मिकता) की ओर रुझान बताया जा रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा “इंडस्ट्री में आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि ये वैसी नहीं है जैसी मैंने सोची थी। यहां पॉलिटिक्स, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन, अच्छे दिखने की रेस और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का प्रेशर लगातार रहता है। यदि आप ये सब न करें तो आप पीछे रह जाते हैं। ये चीजें मेरी समझ में नहीं आती है।




अनघा आगे कहती हैं “मैं शोबिज के डबल स्टैंडर्ड्स व जो आप नहीं हैं वह बनने के दबाव से खुद को जोड़ नहीं पाती हूँ। इंडस्ट्री दोगले लोगों से भरी पड़ी है। मैं जीवनी में शांति हासिल करने के लिए अपनी धार्मिक मान्यताओं का अनुसरण करना चाहती हूँ। मैंने शोबिज छोड़ने का ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया है। हालांकि मेरे ख्याल से मैं कभी न कभी तो एक्टिंग छोड़ ही दूँगी।