जवानी में ऐसे दिखते थे आनंद महिंद्रा, हालत देख नहीं होगा यकीन, तस्वीर हुई वायलर

महिंद्रा समूह के चेयरमैन उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर आए दिन प्रेरणादायक पोस्ट और वीडियो साझा करते रहते हैं। इन दिनों वे अपनी 45 साल पुरानी जवानी की तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं।

कॉलेज के दिनों में क्या बनना चाहते थे आनंद महिंद्रा?

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे पूछा कि “वर्तमान में आप महिंद्रा समूह के लीडर हैं, लेकिन स्कूल/कॉलेज के दिनों में आप क्या बनना चाहते थे? क्या कभी ऐसा लगा कि आपका कोई फेवरेट करियर छूट गया?”


45 साल पुरानी फोटो साझा कर बताई अपनी इच्छा

इस सवाल का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट वाली पुरानी तस्वीर साझा कर अपनी युवावस्था की आकांक्षाओं का जिक्र किया। उन्होंने लिखा “इसका जवाब सरल है। मैं एक फिल्म मेकर बनना चाहता था। मैंने कॉलेज में फिल्म की स्टडी की थी।”

आनंद महिंद्रा ने आगे खा “मैंने ’77 कुंभ मेले’ में एक फिल्म पर अपनी थीसिस बनाई थी। यह फोटो इंदौर के पास एक सुदूर गांव में एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के समय की है। क्या आप बता सकते हैं कि मैं किस हैंडहेल्ड 16 मिमी कैमरे का इस्तेमाल कर रहा था?”



आनंद महिंद्रा की यह पुरानी तस्वीर लोगों को बड़ी पसंद आ रही है।