अनिल कपूर को बॉलीवुड का एवरग्रीन हीरो भी कहा जाता है। 65 की उम्र में भी उनकी फिटनेस का जवाब नहीं। वे बीते 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। कुछ समय पहले वे जर्मनी में अपनी एक बीमारी का इलाज करवाने गए थे। तब उन्होंने अपना एक वीडियो भी साझा किया था।
इस वीडियो के साथ अनिल ने कैप्शन में लिखा था “परफेक्ट वॉक इन स्नो, जर्मनी में आखिरी दिन, मैं डॉक्टर मुलर से मिलकर आखिरी दिन अपना इलाज करवाने जा रहा हूं उनके काम के लिए उनको धन्यवाद देता हूं!” उनकी इस पोस्ट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी। हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर अनिल किस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
दरअसल अनिल पिछले दस सालों से Achilles Tendinitis नाम की बीमारी से परेशान थे। अकिलिस टेंडन एक मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी है। इसमें पिंडली की मांसपेशियों आपके पैर की एड़ी की हड्डी से जोड़ने वाला टेंडन(ऊतक(tissue) का एक मजबूत बैंड) फट जाता है।
इस इलाज के बाद अनिल को काफी राहत मिली थी। जर्मनी से लौटने के बाद अनिल फिर से काम में लग गए थे। वे जल्द ही जुग-जुग जियो और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। हम उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं।