साल 2003 में आई ‘कोई मिल गया’ को भारत की पहली सुपर हीरो और एलियन बेस्ड फिल्म भी कहा जाता है। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य रोल में थे। फिल्म में ऋतिक का किरदार प्रीमैच्योर बच्चे का था। वह फिल्म में कई बच्चों के साथ दिखाई दिए थे। इनमें उनका बेस्ट फ्रेंड बिट्टू नाम का एक सरदार बच्चा था।
बिट्टू सरदार का रोल अनुज पंडित शर्मा (anuj pandit sharma) ने प्ले किया था। फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। इतने सालों में बिट्टू यानि अनुज भी काफी बड़े हो गए हैं। अनुज वर्तमान में 30 साल के हैं। वे लुक के मामले में ऋतिक रोशन को भी टक्कर देते हैं।

अनुज सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन दिनों उनकी ब्लू शर्ट और ब्लैक जींस वाली फोटो बड़ी वायरल हो रही है। इसे देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू ही है।

‘कोई मिल गया’ से पॉपुलर होने के बाद अनुज कुछ समय से फिल्मी दुनिया से गायब हो गए थे। फिर उन्हें ‘डरना मना है’ और ‘टोटल सियापा’ जैसी फिल्मों में देखा गया। वहीं वे टीवी सीरियल ‘परवरिश’ के दूसरे सीजन में भी दिखाई दिए।
