हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का कल निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया। सिनेमा जगत के इस महान अभिनेता, कॉमेडियन और निर्देशक के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके खास दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी। इस बीच सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में वे रोते हुए नजर आए.
इसी बीच अनुपम खेर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भानी ने शेयर किया है. अनुपम खेर इस वीडियो में काफी टूटे और रोते हुए नजर आ रहे हैं। अपने दोस्त की लाश देखकर वह अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूट कर रोने लगे। सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट ले जाया गया और अनुपम खेर को एंबुलेंस में देखा गया.

जिगरी यार को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। अनुपम खेर का वीडियो देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की खबर ट्विटर पर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं जानता हूं कि मौत इस दुनिया की आखिरी सच्चाई है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन में कभी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक के लिए ऐसा लिखूंगा. 45 साल की दोस्ती अचानक इस तरह टूट गई।

आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा, ओम शांति। बता दें कि सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का तांता लगा रहा। अभिनेता की अर्थी सुनकर सितारे रोते नजर आए। अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए सलमान खान, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर, अशोक पंडित, अनूप सोनी, राखी सावंत, शहनाज गिल और अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे पहुंचे.