रील लाइफ की अनुपमा को रियल लाइफ में जानकार आप भी हो जायेंगे उनके फैन, युहीं नहीं करती करोड़ों दिलों पर राज

टीवी जगत में आने वाला शो “अनुपमा” वर्षों से चले आ रहे कई धारावाहिकों को पीछे छोड़कर टीआरपी के मामले में आगे निकलता जा रहा है. बहुत कम समय में इस धारावाहिक ने दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है और हर घर में हर तबके के लोग इस धारावाहिक को पसंद कर रहे हैं. इसकी एक खास वजह है. वह वजह है धारावाहिक का शानदार कांसेप्ट और अनुपमा का किरदार. अनुपमा का किरदार निभा रही हैं बंगाली अदाकारा रूपाली गांगुली.



आज हम आपको रूपाली गांगुली के यानी उसी अनुपमा के कुछ ऐसे अनछुए पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि 1970 के दशक में जन्मी अनुपमा यानी रूपाली गांगुली कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय दे चुकी है. रूपाली गांगुली के पिता फिल्म डायरेक्टर थे. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो रूपाली काफी पढ़ी लिखी भी है. उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हुआ है.



सेट पर अनुपमा के किरदार में उनके सादे लिबास को देखकर अक्सर लोग उस किरदार के साथ जीने लगते हैं. अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली असल जिंदगी में भी उतनी ही सादगी से रहती हैं. हालांकि बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने वाली रूपाली किसी मॉडल से कम नहीं है, लेकिन उनकी सादगी ही लोगों के दिलों पर राज करती है.



अनुपमा उम्र के काफी छोटे पड़ाव से ही फिल्मों में काम कर रही हैं. यह बात आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 45 वर्ष के मिथुन चक्रवर्ती के साथ उस वक्त काम किया था, जब वह मात्र 19 साल की थी. सोशल मीडिया पर अनुपमा काफी एक्टिव रहती है. उनके चाहने वाले उनकी हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से देख लेते हैं और अपना प्यार भी देते हैं. यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन यानी दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.



रूपाली ने अनुपमा के किरदार को जीवंत कर दिया है. साल 2020 में आए इस धारावाहिक के अभी एक साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन इसने बहद कम समय में कई धारावाहिकों को पीछे छोड़ टीआरपी में अपना स्थान बना लिया है. ऐसे में इस सफलता का सारा क्रेडिट टीम के साथ साथ अनुपमा के किरदार को जीवंत करने वाली रुपाली गांगुली को ही जाता है.



टीवी जगत के दिग्गजों और बड़े नामों में रूपाली गांगुली को गिना जाता है. अभिनय के क्षेत्र में रुपाली ने अपने आपको स्थापित किया है. उनकी खुबसूरत भाव हर किसी को उनके किरदार के साथ बाँध देते हैं. उनके साथ काम करने वाले लोग बताते हैं कि जैसी वो रील लाइफ में दिखती है, बिलकुल उतनी ही सरल वह रियल लाइफ में भी है. 44 साल की हो चुकी अनुपमा उर्फ रूपाली गांव के लिए बेहद आकर्षक प्रतिभा की धनी है और लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं