अनुपमा का हॉट लीपलॉक देख उड़ गए लोगों के तोते, जसप्रीत बुमराह संग रहा अफेयर – Video

साउथ की फिल्में इन दिनों बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही है। अब साउथ के हीरो हीरोइन भी हिंदी दर्शकों के बीच फेमस हो गए हैं। इन दिनों साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) अपने किसिंग सीन को लेकर चर्चा में हैं।



अनुपमा जल्द ही ‘Rowdy Boys’ फिल्म में दिखाई देंगी। फलं का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में वे आशीष रेड्डी के साथ किसिंग और इटीमेट सीन करते दिखेंगी। यह पहली बार होगा जब अनुपमा किसी फिल्म में लीपलॉक करेंगी। ऐसे में कुछ फैंस इसे लेकर उत्साहित हैं तो कुछ उनके बोल्ड सीन को देख नाराजगी जता रहे हैं।



साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई कलाकार अनुपमा क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह संग अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में आई थी। खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में ये खबरें बस अफवाहें ही साबित हुई।

देखें वीडियो




25 वर्षीय अनुपमा परमेश्वरन 2015 से साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। आखिरी बार वे तब चर्चा में थी जब उन्होंने ‘वकील साब’ फिल्म के दौरान अभिनेता प्रकाश राज को ‘सर’ कहा था लेकिन एक्ट्रेस ने पवन कल्याण के लिए ‘सर’ शब्द का उपयोग नहीं किया था। ऐसे में लोगों की नाराजगी के बाद उन्हें माफी माँगनी पड़ी थी।