अप्रैल माह इन 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ, छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा, मां लक्ष्मी पधारेगी घर

काश भगवान हमे ढेर सारा पैसा दे दे। काश मेरे घर पैसों की बारिश हो जाए। ऐसे ख्याल लगभग सभी के मन में आते हैं। अब क्या करे भैया इस महंगाई ने सबकी कमर जो तोड़ रखी है। ऐसे में हर कोई भगवान की तरफ आश लगाए देखता है। अप्रैल माह में 4 राशियों की भगवान ने सुन ली है। इस माह उनके पास भर-भर के पैसा होगा।

दरअसल अप्रैल माह में सभी 9 गृह अपनी राशि बदल रहे हैं। ऐसे में सभी 12 राशियों पर इसका कुछ न कुछ असर पड़ेगा। इसमें चार राशियां ऐसी होगी जिसे सबसे अधिक लाभ होगा। मां लक्ष्मी इनके ऊपर ज्यादा मेहरबान रहेगी।

मेष राशि (Aries)

अप्रैल माह इनके लिए धन की आवक बढ़ाएगा। पैसा चारों तरफ से आएगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे वहाँ आपको मुनाफा होगा। फिर वह बिजनेस हो या नौकरी, हर जगह तरक्की मिलेगी। सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं तो ये अच्छा समय रहेगा। प्रॉपर्टी वाहन खरीदी के लिए समय उत्तम है।

वृषभ राशि (Taurus)

इस राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में बहुत लाभ होगा। जॉब में प्रमोशन होगा। बॉस आपके काम से खुश रहेगा। कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये समय सही है। किसी शुभ काम से यात्रा हो सकती है। हेल्थ अच्छी रहेगी। प्रेम संबंध के मामलों में सफलता मिलेगी। विवाह के योग बनेंगे।

मिथुन राशि (Gemini)

इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महिना पैसा और मान सम्मान लेकर आएगा। समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी। लोग आपको आते जाते सलाम ठोकेंगे। आपकी हर जगह तारीफ होगी। घर में मांगलिक कार्य होंगे। पुराना रुका हुआ काम भी पूरा होगा। उधारी का पैसा भी मिल जाएगा। धन की आवक बढ़ेगी।

धनु राशि (Sagittarius)

इन्हें पूरे अप्रैल माह ढेर सारी खुशियां मिलेगी। घर में अच्छा माहौल रहेगा। स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा है। मेहनत का उचित फल मिलेगा। कोई शुभ समाचार आपका दिन बना देगा। पुराने मित्र से मुलाकात लाभकारी रहेगी। 29 अप्रैल के बाद धनु राशि वाले शनि की साढ़े साती से भी मुक्ति पा रहे हैं। ऐसे में इनके लिए अप्रैल के बाद का समय भी शुभ रहेगा।