एक बार में यह कार चलेगी 1600 किलोमीटर, ऐसी बेहतरीन लुक कि हाथोंहाथ बिक गए सारे मॉडल

जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है, ऐसा लगता है कि कुछ दिनों में उसके तमाम विकल्प तलाशने पड़ेंगे. पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर आम आदमी में कई बार चिंता की लकीरें साफ देखी जाती हैं, तो वहीं सरकार की तरफ से इसे रोकने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन विफल साबित हो रहे हैं. यातायात के साधनों की वृद्धि ने पेट्रोल और डीजल की खपत को और बढ़ा दिया है. लेकिन इस के बढ़े हुए दाम ने लोगों की कमर तोड़ दी हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक कार का भविष्य उज्जवल होता दिख रहा है.



इलेक्ट्रिक कार इन दिनों काफी चर्चा में हैं और ये गाड़ियां काफी इको फ्रेंडली होती है. पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचाने के साथ-साथ इसका मेंटेनेंस भी काफी बजट में होता है. ऐसे में दुनिया भर की कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने और उसमें तरह तरह के प्रयोग करने में लगी हुई है. नई-नई तकनीकों के साथ ये कार आ रही है और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है. दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिकल स्टार्टअप कंपनी एप्टेरा मोटर्स ने एक ऐसी कार लांच कर दी है, जो खुद खड़ी-खड़ी चार्ज हो जाती है.



एप्टेरा मोटर्स के इस कार की खूबियां इतनी बेमिसाल है कि लांच होने के कुछ ही घंटों में यह हाथोहाथ बिक गई. दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित इस कंपनी ने हाल ही में बैटरी से चलने वाली कार लांच की थी. यह थ्री व्हीलर कार थी. साथ ही कंपनी ने इसमें दावा किया था कि अगर धूप खिली हुई हो, तो यह मुफ्त में 40 मील की ड्राइव आपको आराम से दे सकती है. कहीं भी धूप में खड़ा करके इसे छोड़ दीजिए, यह कार अपने आप चार्ज हो जाती हैं. दरअसल इस गाड़ी की छत पर सोलर पैनल लगा है, जो इस कार की बैटरी और इंधन को चार्ज कर देता है.



कंपनी ने इस गाड़ी की वीडियो जारी करते हुए अपने इस किफायती बजट सेगमेंट कार की चर्चा की है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह फोर व्हीलर कार नहीं, बल्कि थ्री व्हीलर कार है. यह ओवल स्ट्रक्चर में दिखाई देती है. कार काफी आकर्षक लगती है. इस गाड़ी में 2 लोगों के बैठने की जगह है. साथ ही पीछे सामान रखने के लिए भी ठीक-ठाक स्पेस दिया गया है.



अपने ट्वीट में एप्टेरा मोटर्स ने बताया कि अमेरिका में इस साल के अंत तक इस कार की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. 2022 तक इसकी ग्लोबल डिलीवरी भी संभव होगी. इसकी बुकिंग अभी से की जा सकती है. कंपनी के सह संस्थापक ने कहा कि यह कार धूप मांगती है. जब भी आप इस गाड़ी को धूप में खड़ी करके कहीं जाते हैं, तो लौटने के बाद आपको इस गाड़ी का इंजन है पहले से ज्यादा मिलता है. लोगों में इस कार के प्रति काफी क्रेज देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह कार इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में एक नए मील का पत्थर साबित होगी.