ए.आर. रहमान की बेटी ने की सगाई, गुलाबी ड्रेस में दिखी बेहद क्यूट, जाने क्या करते हैं दामाद

ए.आर. रहमान फिल्मी दुनिया के जाने-माने संगीतकार है। उन्होंने 1965 में सायरा बानो से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां खातीजा, रहीमा और एक बेटा ए.आर. आमीन है। 29 दिसंबर को ए.आर. रहमान की बेटी खतीजा ने सगाई कर ली। उनके होने वाले पति का नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है। वे एक ऑडियो इंजीनियर हैं। ये सगाई खतीजा के जन्मदिन के दिन ही हुई। इस सगाई में दोनों पक्षों के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए।



अपनी सगाई में खातीजा ने गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कलर का मास्क भी लगा रखा था। उनके गले में फूलों का हार भी था। इस ब्राइडल लुक में वह बड़ी ही क्यूट लग रही थी। खतीजा ने खुद अपनी सगाई की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
इस दौरान उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ मंगेतर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी साझा की है।



खातीजा की सगाई पर आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। काम की बात करें तो खातीजा तमिल फिल्मों में कुछ शानदार गाने गा चुकी हैं। वहीं ने 2019 में मुंबई के U2 कॉन्सर्ट में वे अपने पिता ए.आर. रहमान संग प्रस्तुति भी दे चुकी है। नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मिमी’ में उनके गाने ‘रॉक अ बाय बेबी’ ने खूब तरीफ़े बटोरी थी।