‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नई एक्ट्रेस की एंट्री स्प्लिट्सविला 12 में देखने को मिली थी।

टीवी पर पिछले 12-13 सालों से लगातार मनोरंजन कर रहा सबसे मशहूर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” आज हर घर का चहेता बन गया है, इस सीरियल के किरदार भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.



हाल ही में इस धारावाहिक में एक नया पात्र भी शामिल है, जिसने स्प्लिट्सविला 12 में अपना जादू विखेरा था और अब तारक मेहता में अपने अभिनय का जादू चलाने के लिए आ रहा है।



आराधना इस शो के अंदर एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाली हैं. तारक मेहता सीरियल को इस समय खूब ट्वीट मिल रहे हैं। कहानी कोरोना काल में दवाई की कालाबाजारी के इर्द-गिर्द घूमती है।



अब आराधना इस शो में एंट्री करने वाली हैं. तारक मेहता की वर्तमान कहानी से पता चलता है कि पत्रकार पोपटलाल कालाबाजारी को मिटाने के मिशन पर है। इस बीच आराधना एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाली हैं।



बता दें कि आराधना शर्मा इससे पहले स्प्लिट्सविला-12 में स्पॉट हो चुकी हैं। जिसमें उन्हें काफी बड़ी पहचान मिली। साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई। आराधना स्प्लिट्सविला में अपने बोल्ड प्रोजेक्शन की वजह से काफी चर्चा में रहीं।