ऐसा होता है मूड जब होती है कपिल शर्मा शो की शूटिंग, देखने वाले हंसते हंसते हो जाते हैं लोट-पोट

देश के मशहूर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के बारे में तो आप सब ने सुना ही हैं. यह पिछले एक दशक से अपने चाहने वालों को गुदगुदा रहा है. साथी टीआरपी के मामले में भी अव्वल चल रहा है. विश्व में कई दिग्गज सितारे इस शो में पहुंच चुके हैं. इस शो में अकसर मस्ती माहौल का मूड जमा रहता है. इस शो में हर एक्टर का अपना एक किरदार है, हर की अपनी एक पहचान है. हर किसी का अपना एक खास फैन फॉलोइंग है. भारती से लेकर कृष्णा तक, सुमोना से लेकर किकु शारदा तक, सबने अपने अपने अंदाज में अपने किरदार को बखूबी निभाया है और लोगों को खूब हंसाया है.



इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी शो के शूटिंग एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ ऐसा है कि जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. यह कपिल शर्मा शो के शूटिंग के दौरान का वीडियो है, जिसमें लोग काम करते -करते मस्ती मजाक भी कर रहे हैं. सेट का माहौल देख कर ऐसा लग रहा है जैसे शूटिंग नहीं चल रही हो बल्कि यह कोई मेले या नार्मल डे का सीन हो.



इस शो में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आना था. अपने उन्ही गेस्ट को गुदगुदाने की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच वायरल वीडियो में धर्मेंद्र की एक्टिंग करते हुए कृष्णा दिखाई दे रहे हैं. वहीं भारती पीले रंग की सूट में नजर आ रही है. शायद वह बसंती का रोल अदा कर रही हैं, जो बेहद हास्यास्पद लग रहा है. दोनों के बीच सेट पर एक गपशप चल रही है, जिसमें भारतीय बता रही है कि कृष्णा किस तरह से संतरे को खाता है. जिस अंदाज में भारती उसको बता रही है, उसे देख कर आपको भी हंसी आ जाएगी.



इस वीडियो को शो में जज की कुर्सी पर बैठने वाली अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सेट पर खड़े कई लोग मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कपिल शर्मा भी बीच-बीच में सबसे मजाक करते हुए साफ देखे जा सकते हैं. कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड की बात करें तो जल्द ही इस शो में गोविंदा के साथ साथ उनका पूरा परिवार नजर आने वाला है.



गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता, बेटी हिना और बेटे हर्षवर्धन का अभी इस शो में आना लगभग तय है. आपको बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच थोड़ी सी अनबन है, जिसकी वजह से जब भी गोविंदा कपिल शर्मा शो के में आते हैं उस एपिसोड से कृष्णा गायब रहते हैं. हाल ही में इससे पहले कपिल शर्मा शो में अभिनेत्री नीतू कपूर और बेटी रिद्दिमा कपूर एक साथ आ चुकी है. इससे पहले भी सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी ने शेरशाह फिल्म की शूटिंग के बाद यहां प्रमोशन के लिए अपनी दस्तक दी थी.