Love Story: शादीशुदा मर्द को दिल दे बैठी थी अरुणा ईरानी, 44 की उम्र में रचाई थी शादी

अरुणा ईरानी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में 1961 में फिल्म गंगा जमना से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिर वे अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, देवी, नया जमाना, गरम मसाला, दो फूल, बॉम्बे टू गोवा, दो जासूस, दीवार, लैला मजनू, हम पांच, काली घटा, लाडला, सुहाग, राजा बाबू, दिल तो पागल है, बेटा, अंगूर, छोटे सरकार और हसीना मान जाएगी जैसी कई फिल्मों में नजर आई।



500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी अरुणा ईरानी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही। वे जब 44 की थी तो उन्होंने शादीशुदा डायरेक्टर कुक्कू कोहली से 1960 में शादी रचा ली थी। हालांकि दिलचस्प बात ये थी कि अरुणा को उनके पहले से शादीशुदा होने का कोई अंदाजा नहीं था। उन्होंने हाल ही में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है।



अरुणा ने शादी के 32 साल बाद अपनी लव लाइफ के राज खोले। उन्होंने बताया कुक्कू कोहली से उनके प्रेम की शुरुआत शूटिंग सेट पर हुई थी। धर्मेंद्र सेट पर लेट आया करते थे जिसकी वजह से कुक्कू अन्य कलाकारों से लंबा इंतजार करवाया करते थे। इस बात को लेकर अरुणा कुक्कू से लड़ती थी और फिर वे उन्हें मनाते थे। बस इसी दौरान उनका लव अफेयर शुरू हो गया।



कुक्कू पहले से शादीशुदा और एक बेटी के पिता थे। लेकिन ये बात उन्होंने अरुण को नहीं बताई थी। फिर अरुणा को कुक्कू से मोहब्बत हो गई। दोनों ने शादी कर ली। अरुणा कहती है कि मैंने इस बारे में पहले खुलकर कभी बात नहीं की। लेकिन अब इसलिए बोल रही हूं क्योंकि कुक्कू की पहली पत्नी का हाल ही में निधन हो गया है।