इस वर्ष चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) 02 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रहेगी। इसमें मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की पूजा होती है। चैत्र नवरात्रि का व्रत करने और घर में कलश स्थापित करने वालों को कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान कुछ विशेष कामों को करने से माँ दुर्गा नाराज हो जाती हैं।
चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम
चैत्र नवरात्रि में दिन के समय सोने से बचे। इससे आलस्य व नेगेटिविटी फैलती है। इस दौरान तामसिक चीजों जैसे मांस, मदिरा, तंबाकू, सिगरेट आदि का सेवन न करें। इसमें लहसुन और प्याज को खाने की भी मनाही होती है।
चैत्र नवरात्रि में बाल, दाढ़ी और नाखून काटने पर रोक होती है। चमड़े की चीजों जसे चमड़े के बेल्ट, पर्स, जूते, चप्पल आदि का इस्तेमाल भी नहीं होता है। वहीं काम वासना, क्रोध, लोभ, मोह जैसी भावनाओं से दूर रहना चाहिए।
नवरात्रि में मां दुर्गा के लिए अखंड ज्योति जलाने का नियम है। ऐसे में पूरी नवरात्रि घर में किसी एक सदस्य हो रहना चाहिए। घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए। वहीं घर में लड़ाई झगड़े और गाली गलोच व मारपीट न करें। किसी कन्या का दिल न दुखाएं। वरना माँ दुर्गा बेहद नाराज हो जाएंगी और आपको उचित फल नहीं मिलेगा।