असल जिंदगी में बेहद सुंदर है बाहुबली की मां शिवगामी देवी, देवसेना भी उनके आगे लगती हैं फीकी

साल 2015 और 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ आज भी लोगों की फेवरेट है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई झंडे गाड़े थे। फिल्म के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। फिल्म में ‘बाहुबली’ की मां शिवगामी देवी का किरदार अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने निभाया था।



राम्या कृष्णन फिल्मों में अक्सर पारंपरिक ड्रेस में नजर आई। लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद बोल्ड और स्टाइलिश हैं। उनकी असली खूबसूरती देख आपको बाहुबली की देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी भी फीकी लगने लगेगी। राम्या सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। यहां वे आए दिन अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं।



राम्या ने 13 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्हें चार भाषाओं का ज्ञान है जिसके चलते वे मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वह तमिल कॉमेडियन चो रामास्वामी की भतीजी भी हैं।



राम्या कृष्णन साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी एक्टिव रहीं। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 1993 में आई आमिर खान की ‘परंपरा’ थी। फिर वह अमिताभ बच्चन और गोविंदा के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखी। इसके अलावा वे ‘खलनायक’, ‘चाहत’, ‘लोहा’, ‘शपथ’, ‘वजूद’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आई।



राम्या कृष्णन के पति तेलुगू फिल्म डायरेक्टर कृष्ण वामसी हैं। दोनों ने साल 2003 में शादी रचाई थी। इनका एक बेटा भी है।