भिखारी ने किया विकलांग बनने का नाटक, शर्ट में हाथ छिपा मांगी भीख, ऐसे पकड़ा गया, देखें Video

भीख मांगना भी आजकल एक धंधा बन चुका है। लोग मेहनत कर पैसा कमाने की बजाय भीख से पैसा एंठना सही समझते हैं। कुछ भिखारी तो ऐसे भी हैं जो भीख मांगकर लखपति बन गए। उनके अपने महंगे फ्लैट हैं। ट्रैफिक सिग्नल, बाजार में आपका सामना भी कई भिखारियों से हुआ होगा। इनमें से कुछ अपंग भी होते हैं। इनकी हालत देख हम इन्हें भीख दे देते हैं।



लेकिन ये दुनिया बड़ी शातिर है। यहां लोगों को बेवकूफ बनाने वालों की कमी नहीं है। कई भिखारी विकलांग होने का नाटक कर ढेरों पैसे कमाते हैं। ऐसा ही एक नकली अपंग भिखारी कैमरे के सामने रंगेहाथ पकड़ा गया।



दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपाहिज बनने का ढोंग करने वाले भिखारी का एक वीडियो बड़ा वायलर हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दुकान पर खड़ा है। तभी एक हाथ वाला भिखारी उससे पैसे मांगने आता है। लेकिन लड़के को उस पर शक हो जाता है।



लड़का उस भिखारी का शर्ट में छिपा हाथ बाहर निकालने की कोशिश करता है। ये देख भिखारी हंसने लगता है और अपनी पोल न खुल जाए इसलिए पीछे हट जाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बड़े हैरान है। वे कह रहे हैं कि आज के जमाने में किसी का भरोसा नहीं कर सकते।

देखें वीडियो