बिहार के भागलपुर में उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर में इंटरमीडियट की परीक्षा के दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प वाक्या हुआ। यहां दूसरी पाली में परीक्षा देने आई परीक्षार्थी रूपा कुमारी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में केंद्र अधीक्षक अंबिका प्रसाद ने आनन फानन में सरकारी एंबुलेस बुलाकर उसे सदर अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में रूप ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। दिलचस्प बात ये रही कि बच्ची के पैदा होने पर एग्जाम सेंटर में खुशियां मनाई गई और मिठाईयां भी बाटी गई। इंटर स्तरीय उर्दू बालिका विद्यालय के केंद्र अधीक्षक अंबिका प्रसाद के अनुसार रूप को प्रसव पीड़ा लगभग 3:30 बजे शुरू हुई थी। हमने जिला प्रशासन से फोन कर एंबुलेंस बुलाई और परीक्षार्थी को अस्पताल भिजवाया। यहां करीब 4:30 बजे उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

सदर अस्पताल के एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि रूपा और उसकी बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। रुपा नाथनगर निवासी मुकेश की बेटी है। वह सुखराज उच्च विद्यालय की स्टूडेंट है। रूपा की मां गीता कुमारी ने कहा कि बेटी के जन्म से हम सभी बेहद खुश हैं। हमने बेटी का नाम छोटी रखा है। रूपा को बाद में होने वाली विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

Bihar | During the intermediate examination in Bhagalpur, a student was admitted to Sadar Hospital after labor pain. She gave birth to a healthy child. The student can pass her exam by sitting in the special examination to be held in June: Sanjay Kumar, DEO, Bhagalpur (02.02) pic.twitter.com/K88VtlqJDi
— ANI (@ANI) February 3, 2022
यह पूरा मामला ब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।